विज्ञापन

Pitru Paksh 2024 : पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध 17 या 18 सितंबर, यहां जानिए सही तिथि

Pitru paksha niyam : इस साल पितृ पक्ष भाद्रपद पूर्णिमा यानी 17 सितंबर 2024 को शुरू हो रहा है जो 2 अक्टूबर यानि सर्व पितृ अमावस्या को समाप्त होगा. 

Pitru Paksh 2024 : पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध 17 या 18 सितंबर, यहां जानिए सही तिथि
Pitru paksha 2024 : वैसे तो पितृपक्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है लेकिन श्राद्ध कर्म इस दिन नहीं किया जाएगा.

Shradh Tithiyan 2024 : पितृ पक्ष, जिसे श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है, अपने पूर्वजों या पितरों को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है. यह 16 दिन तक चलता है जिसमें दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और पिंडदान किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के महीने में श्राद्ध करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है. साथ ही पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. आपको बता दें कि श्राद्ध कर्म पितरों की मृत्यु तिथि के अनुसार ही करना उचित माना जाता है.ऐसे में इस साल पितृपक्ष कब से शुरू हो रहा है और कौन सी तिथि कब पड़ रही है, ये सारी डिटेल आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी. 

गणपति जी के मंदिर में करने जा रहे हैं दर्शन, तो परिक्रमा करने से जुड़ी जान लें ये जरूरी बात

कब से शुरू है पितृ पक्ष- When does the Pitr Paksha start?

इस साल पितृ पक्ष भाद्रपद पूर्णिमा यानी 17 सितंबर 2024 को शुरू हो रहा है, जो 2 अक्टूबर यानि सर्व पितृ अमावस्या को समाप्त होगा. 

पहला श्राद्ध कब - When is the first Shraddha?

वैसे तो पितृपक्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है, लेकिन श्राद्ध कर्म इस दिन नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस दिन पूर्णिमा तिथि पड़ रही है जिसमें ऋषियों का तर्पण किया जाता है. श्राद्ध हमेशा प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है. ऐसे में पहला श्राद्ध 18 सितंबर को किया जाएगा. 

पितृपक्ष की श्राद्ध तिथियां  - Shraddha dates of Pitru Paksha

17 सितंबर 2024 (पूर्णिमा श्राद्ध )
18 सितंबर 2024 (प्रतिपदा श्राद्ध )
19 सितंबर 2024 (द्वितीया श्राद्ध)
20  सितंबर 2024 (तृतीया श्राद्ध )
21 सितंबर 2024 (चतुर्थी श्राद्ध)
21 सितंबर 2024 (महा भरणी)
22 सितंबर 2024 (पंचमी श्राद्ध)
23 सितंबर 2024 (षष्ठी श्राद्ध)
23 सितंबर 2024 (सप्तमी श्राद्ध)
24 सितंबर 2024 (अष्टमी श्राद्ध)
25 सितंबर 2024 (नवमी श्राद्ध)
26 सितंबर 2024 (दशमी श्राद्ध)
27 सितंबर 2024 (एकादशी का श्राद्ध)
29 सितंबर 2024 (द्वादशी श्राद्ध )
29 सितंबर 2024 (मघा श्राद्ध)
30 सितंबर 2024 (त्रयोदशी श्राद्ध )
1 अक्टूबर 2024 (चतुर्दशी श्राद्ध )
2 अक्टूबर 2024 (सर्वपितृ अमावस्या)

वहीं, जिन लोगों को अपने पितरों के मृत्यु तिथि नहीं पता है, सर्वपितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com