30 जून को चातुर्मास लगने से पहले जान लीजिए विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

Shubh muhurat of vivah in june : पंचांग के अनुसार 30 जून को चातुर्मास लगने से पहले जान लीजिए विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त चतुर्मास देवशयनी एकादशी यानी 30 जून को शुरू होगा. इस दिन से भगवान विष्णु 5 माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे.

30 जून को चातुर्मास लगने से पहले जान लीजिए विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

विवाह मुहूर्त 5  जून, सोमवार को सुबह 08:53 बजे से देर रात 01:23 बजे तक, 6 जून, मंगलवार को देर रात 12:50 से सुबह 05:23 बजे तक.

vivah and greh pravesh shubh muhurat june 2023 : इस बार चतुर्मास 30 जून से शुरू होने वाला है इसके बाद कोई शुभ और मांगलिक कार्य लगभग 5 महीने तक नहीं होंगे. इसलिए आप अगर विवाह या गृह प्रवेश जैसे शुभ काम करना चाहते हैं तो इस तारीख के पहले कर लीजिए. सबसे पहले आपको बता दें चतुर्मास कब से कब तक रहेगा. पंचांग के अनुसार चतुर्मास देवशयनी एकादशी यानी 30 जून को शुरू होगा. इस दिन से भगवान विष्णु 5 माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे. फिर वे देवउठनी एकादशी यानी 23 नवंबर को जगेंगे, तब जाकर चातुर्मास का समापन होगा.  इस तरह से चातुर्मास 30 जून से शुरू होकर 23 नवंबर को खत्म होगा.

शुभ कार्यों के शुभ मुहूर्त

1- 12 जून को गृह प्रवेश का समय सुबह 10 बजकर 34 मिनट से 13 जून को सुबह 05 बजकर 23 मिनट तक है. वहीं, गाड़ी खरीदने का मुहूर्त जून में 1,8, 9, 12, 21, 26, 28 और 29 जून है. इसके अलावा मकान, प्लॉट, जमीन खरीदने का मुहूर्त 5 दिन हैं जून में जिसमें से 2 जून सुबह 06:53 बजे से अगली सुबह 05:23 बजे तक, 22 जून सुबह 05:24 बजे से अगली सुबह 05:24 बजे तक, 23 जून सुबह 05:24 बजे से अगली सुबह 05:24 बजे तक, 29 जून शाम 04:30 बजे से अगली सुबह 05:26 बजे तक, 30 जून सुबह 05:26 बजे से अगली सुबह 05:27 बजे तक रहेगा. 

बड़े मंगल को करें ये उपाय, मान-सम्मान में होगी वृद्धि और नौकरी में उन्नति

2- विवाह मुहूर्त 5  जून, सोमवार को सुबह 08:53 बजे से देर रात 01:23 बजे तक, 6 जून, मंगलवार को देर रात 12:50 से सुबह 05:23 बजे तक, 11 जून, रविवार को दोपहर 02:32 बजे से अगली सुबह 05:23 बजे तक, 23 जून, शुक्रवार को सुबह 04:32 बजे से अगली सुबह 05:24 बजे तक और 26 जून, सोमवार को दोपहर 01:19 बजे से अगली सुबह 05:25 बजे तक रहेगी.

सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com