विज्ञापन

भगवान को जल चढ़ाते समय यह ये चीजें डालें, प्रभु होंगे प्रसन्न, मिलेगा आशीर्वाद

सुबह नहाने के बाद सूर्य देव या भगवान को जल अर्पित करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, लेकिन क्या आप सिर्फ साधारण जल भगवान पर अर्पित करते हैं, तो आज जानें कि इस जल में आपको क्या मिलाकर अर्पित करना चाहिए.

भगवान को जल चढ़ाते समय यह ये चीजें डालें, प्रभु होंगे प्रसन्न, मिलेगा आशीर्वाद
जल में क्या मिलाकर (how to offer water to God) आपको पूजा के दौरान अर्पित करना चाहिए.

How to offer water to God: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान की पूजा पाठ करने से पहले उन्हें रोज सुबह अर्घ्य(arghya) देना चाहिए. सुबह स्नान करने के बाद एक लोटे में जल लेकर भगवान को अर्पित करने से भगवान (God) बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को उनका मनचाहा आशीर्वाद देते हैं. लेकिन देखा जाता है कि अक्सर लोग केवल साफ जल ही भगवान को अर्पित करते हैं. जबकि मान्यताओं के अनुसार, अगर जल के लोटे में कुछ चीजें मिलाकर भगवान को अर्पित की जाए तो उससे कई गुना लाभ मिलता है. आइए हम आपको बताते हैं कि जल में क्या मिलाकर (how to offer water to God) आपको पूजा के दौरान अर्पित करना चाहिए.

जुलाई में कब है योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी, जान लीजिए तिथि और शुभ मुहूर्त

Latest and Breaking News on NDTV
जल चढ़ाते समय मिलाएं ये चीज | jal chadane ke fayde


मिश्री
जी हां, भगवान को जल अर्पित करते समय अगर आप उसमें कुछ मिश्री के दाने डाल दें, तो इससे भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. आप मिश्री के अलावा थोड़ा सा गुड़ भी इस जल में डाल सकते हैं.

गुलाब की पंखुड़ियां या फूल
भगवान को जल अर्पित करने के दौरान अगर आप इस जल में कुछ पुष्प या गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें, तो यह बहुत लाभकारी माना जाता है. आप लाल, पीले या रंग-बिरंगे फूल भी जल में डाल सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



रोली और चंदन
सूर्य देव या भगवान को जल अर्पित करने के दौरान जल में रोली और चंदन डालना बहुत शुभ माना जाता है. आप लाल रंग का चंदन भी जल में डालकर भगवान को अर्पित कर सकते हैं.

अक्षत या चावल मिलाएं
भगवान को जल का अर्घ्य देते समय आप इसमें अक्षत यानी कि चावल मिला सकते हैं. कहते हैं कि चावल मिलाकर जल अर्पित करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है, बस याद रखें कि टूटा हुआ चावल इसमें इस्तेमाल नहीं करना है.

जल में इन चीजों को मिलाने से होते हैं फायदे
ऊपर दी गई चीजों को अगर आप जल में मिलाकर भगवान को अर्पित करते हैं, तो इससे सकारात्मक का संचार होता है. इतना ही नहीं अगर घर में किसी प्रकार की कोई आर्थिक समस्या है तो उससे भी छुटकारा मिलता है. वहीं, भगवान को जल अर्पित करते समय अगर पूरी श्रद्धा से अपनी मनोकामना मांगी जाएं, तो भगवान आपकी मनोकामना जल्द से जल्द पूरी करते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com