Sankashti chaturthi vrat 2023 : आज महिलाएं संकष्टी चतुर्थी का व्रत हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. इनकी पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धी आती है. इस दिन महिलाएं स्नान ध्यान करके सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ व्रत का संकल्प लेती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न करती हैं. जिसपर भी भगवान गणेश (Lord Ganesh) की कृपा होती है उनका जीवन खुशियों से भऱ जाता है. लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जिसे इनकी पूजा करते समय ध्यान देना चाहिए.
Rashi parivartan 2023 : फरवरी की इस तारीख तक बुध रहेंगे शनि राशि में, इन राशियों पर बना रहेगा संकट
संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या ना करें | sankashti chaturthi ke din kya na karein
- भगवान गणेश (lord ganesh) की पूजा में आप तुलसी की पत्ती का इस्तेमाल ना करें. ऐसा करने से बुरा प्रभाव पड़ता है जीवन पर. किसी पशु पक्षी को कष्ट ना पहुंचाएं.
- गणेश जी के व्रत में आपको किसी से उंची आवाज में बात नहीं करना चाहिए. ना ही किसी अपने से बड़े का अपमान करना चाहिए. वरना भगवान गणेश नाराज हो सकते हैं.
आज है फाल्गुन मास का पहला व्रत Sankashti Chaturthi, 'द्विजप्रिय' के रूप में पूजे जाते हैं भगवान गणेश
- गणेश चतुर्थी के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना शुभ माना जाता है. इस दिन ब्राह्मणों का अपमान बिल्कुल ना करें. इस दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
- संकष्टी चतुर्थी के दिन आप मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल ना करें. इससे आपका व्रत पूर्ण नहीं होगा. संकष्टी चतुर्थी के दिन आप घर में सात्विक भोजन बनाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं