विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2020

इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन बड़ी चुनौती, पंडालों को खुला रखा जाना चाहिए : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने सोमवार को कहा, कि राज्य सरकार द्वारा गठित सलाहकार समिति ने इस साल कोविड-19 संकट के बीच दुर्गापूजा (Durga Puja) आयोजन को ‘‘बड़ी चुनौती’’ करार दिया है.

इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन बड़ी चुनौती, पंडालों को खुला रखा जाना चाहिए : ममता बनर्जी
इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन बड़ी चुनौती, पंड़ालों को खुला रखा जाना चाहिए: ममता
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित सलाहकार समिति ने इस साल कोविड-19 संकट (COVID-19 crisis) के बीच दुर्गापूजा (Durga Puja) आयोजन को ‘बड़ी चुनौती' करार दिया है. उन्होंने एहतियात के तौर पर पंडालों को खुला रखने की वकालत की है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. ममता बनर्जी ने कहा कि वैश्विक सलाहकार बोर्ड के प्रस्तावों पर 25 सितंबर को पूजा समिति के साथ बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हवा की आवाजाही के लिए पंडालों को खुला रखने की उन्होंने अच्छी सलाह दी है. जहां प्रतिमा की स्थापना होगी, उसके अलावा पंडालों में ऊपर से कोई चांदनी नहीं लगेगी...'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और 25 सितंबर को पूजा समिति की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे...''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com