Venus Transit 2022: शुक्र का मीन राशि में प्रवेश, ज्योतिष के मुताबिक जानिए किन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ!

Venus Transit 2022: ज्योतिष (Jyoyish) के मुताबिक 27 अप्रैल यानी आज शुक्र का मीन राशि में प्रवेश (Venus transit in Pisces) होने वाला है. जबकि मीन राशि (Pisces Zodiac) में गुरु पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में इन दोनों शुभ ग्रहों की युति (conjunction of planets) से खास संयोग बन रहा है.

Venus Transit 2022: शुक्र का मीन राशि में प्रवेश, ज्योतिष के मुताबिक जानिए किन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ!

Venus Transit 2022: शुक्र ग्रह को धन-वैभव और विलासिता का कारक माना गया है.

खास बातें

  • ज्योतिष में शुक्र को माना गया है शुभ
  • मीन राशि में हुई शुक्र-गुरु की युति
  • शुक्र का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए है शुभ

Venus Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में गुरु और शुक्र ग्रह (Venus Planet) का विशेष स्थान है. इन्हें शुभ ग्रह (Auspicious Planets) की श्रेणी में रखा गया है. शुक्र (Shukra Grah) को धन-वैभव और विलासिता का कारक माना गया है. वहीं बृहस्पति (Jupiter Planet) को भाग्यवृद्धि का कारक माना गया है. ज्योतिष (Jyoyish) के मुताबिक 27 अप्रैल यानी आज शुक्र का मीन राशि में प्रवेश (Venus transit in Pisces) होने वाला है. जबकि मीन राशि (Pisces Zodiac) में गुरु पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में इन दोनों शुभ ग्रहों की युति (conjunction of planets) से खास संयोग बन रहा है. मीन राशि (Meen) में शुक्र और गुरु (Venus and Jupiter) की ये युति 23 मई तक रहेगी. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक शुक्र के इस राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) का  3 राशियों पर विशेष शुभ प्रभाव पड़ेगा. ये राशियां कौन सी हैं, इसे जान ते हैं. 


वृषभ (Taurus)


ज्योतिष शस्त्र के मुताबिक वृषभ राशि पर गुरु-शुक्र की युति (Jupiter and Venus Conjunction) योग का शुभ प्रभाव पड़ेगा. जिसके परिणामस्वरूप, आमदनी में सुधार हो सकता है. इसके अलावा दैनिक आर्थिक स्थिति (Financial Condition) में भ सुधार हो सकता है. इस दौरान सेहत (Health) अच्छी रहने वाली है. पारिवारिक सुख (
Family Happiness) का आनंद मिलेगा. करियर में सफलता मिल सकती है. 


मिथुन (Gemini)


माना जा रहा है कि शुक्र-गुरु (Jupiter and Venus) की ये युति मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ है. इस युति योग के प्रभाव से करियर में सफलता मिलने वाली है. साथ नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. इसके साथ ही नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन हो सकता है. साथ ही मन प्रसन्न रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के आसार हैं. 


कर्क (Cancer)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र-गुरु का युति योग (Jupiter and Venus) कर्क राशि के जातकों के लिए भी शुभ साबित हो सकता है. शुक्र गोचर (Shukra Gochar) की अवधि में विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकता है. कर्यों में सफलता मिलेगी. साथ ही कर्यक्षेत्र में अनुकूल सफलता मिल सकती है. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)