विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2023

Navratri Vastu Tips : नवरात्रि के दौरान करें ये उपाय, माना जाता है कि घर में आती है सुख-शांति, दूर होती हैं बीमारियां!

Chaitra Navratri 2023 Ghatasthapana : क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि के ये नौ दिन देवी की आराधना के साथ ही वास्तु दोष (Vastu dosh) को दूर करने के लिए भी अहम माने गए हैं. जी, हां घर में अगर किसी तरह का वास्तु दोष है तो इस दौरान दूर किया जा सकता है, ऐसा माना जाता है.

Navratri Vastu Tips : नवरात्रि के दौरान करें ये उपाय, माना जाता है कि घर में आती है सुख-शांति, दूर होती हैं बीमारियां!
Navratri 2023 : आइए जानें कि इसके उपाय (Vastu Upay) क्या हैं.

Vastu Upay for Navratri: चैत्र नवरात्रि (Navratri 2023) की शुरुआत हो गई है और अब नौ दिनों तक माता दुर्गा के भक्त व्रत और उपासना कर उन्हें प्रसन्न करने की कवायद में जुट जाएंगे. नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी के भक्त उनकी विधिवत पूजा और आराधना करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि के ये नौ दिन देवी की आराधना के साथ ही वास्तु दोष (Vastu dosh) को दूर करने के लिए भी अहम माने जाता हैं. जी, हां घर में अगर किसी तरह का वास्तु दोष है तो इस दौरान दूर किया जा सकता है, ऐसा माना जाता है. आइए जानें कि इसके उपाय (Vastu Upay) क्या हैं.

नवरात्रि के दौरान करें ये उपाय (Vastu Upay for Navratri)

  • नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की विधिवत पूजा करें. आप इस दौरान कुमकुम से मां दुर्गा के चरण अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाएं. मां के चरण अंदर की तरह आते होने चाहिए. खासकर अष्टमी और नवमी को ऐसा जरूर करें. माना जाता है कि ऐसा करने मां का वास घर में होता है और घर में वैभव बना रहता है.
  • नवमी या अष्टमी के दिन कन्याओं का पूजन करें और उन्हें भोग लगाएं. इसके साथ ही उन्हें दक्षिणा दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर के वास्तु दोष खत्म होते हैं.
  • देवी मां की पूजा के लिए आप अगर घी का दीपक जला रहे हैं तो उसे मां के दाहिने हाथ की ओर रखें और अगर तिल के तेल का दिया जलाया है तो उसे बाएं हाथ की ओर रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर के सुख शांति बनी रहती है.
  • नवरात्रि में आप जो अखंड ज्योति जला रहे हैं उसे हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा की ओर रखें, ऐसा करने से माना जाता है कि आपकी आर्थिक समस्या के साथ ही बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Navratri 2023, Vastu Upay For Navratri, नवरात्रि में वास्तु उपाय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com