Tulsi Upay For Money: कई बार काफी मेहनत करने के बावजूद किस्मत के साथ नही देने से लोगों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में किस्मत जगाने वाले कुछ उपाय मदद कर सकते हैं. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है और हर घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाया जाता है. इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होने के साथ साथ भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है. तुलसी (Tulsi) से जुड़े कई उपाय हैं और तुलसी के पत्तों से जुड़ा एक उपाय (Tulsi Upay) आर्थिक तंगी को दूर करने में मदद कर सकता है. तुलसी के पत्तों का उपाय आर्थिक परेशानियों को दूर करने का कारगर उपाय (Tulsi Upay for money) है. आइए जानते हैं तुलसी के पत्तों के जुड़े किस उयाय से रुपए पैसे की तंगी दूर करने में मदद मिल सकती है.
साल भर के एकादशी व्रत के पुण्यों के बराबर है निर्जला एकादशीधार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी पवित्र पौधा है और इसमें धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी के पत्ते का पर्स में रखना शुभ प्रभाव देने वाला होता है. इससे रुपए पैसे की तंगी दूर करने में मदद मिल सकती ळै.
कर्ज से राहत
तुलसी का पत्ता हमेशा अपने पर्स में रखने से कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए हर दिन सुबह तुलसी का एक हरे पत्ते को साफ कर उसे अपने पर्स में रख लेना चाहिए.
लाल कपड़े में तुलसी
आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति को राहत पाने के लिए तुलसी के पत्ते को लाल कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखना चाहिए.
उपाय से माता लक्ष्मी की कृपा
मान्यता है कि तुलसी के इन उपायों से धन की देवी लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. तुलसी के पौधे में धन की देवी लक्ष्मी वास करती हैं और यह भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय होता है. यही कारण है कि तुलसी के पत्तों का उपाय आर्थिक कष्टों का निवारण कर देता है.
नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति
तुलसी के पत्तों के उपाय से आसपास की नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. तुलसी की पवित्रता का प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं