विज्ञापन

इस दिन झाड़ू खरीदना है बेहद शुभ, जान ल‍िए ये 5 न‍ियम तो बदल जाएगी क‍िस्‍मत

झाड़ू का वास्तु शास्त्र और धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व होता है. झाड़ू को यूज करने और उसके रख रखाव के नियमों का पालन करने से भाग्य बदल जाता है.

इस दिन झाड़ू खरीदना है बेहद शुभ, जान ल‍िए ये 5 न‍ियम तो बदल जाएगी क‍िस्‍मत
Broom Vastu Tips: सप्ताह के इस दिन झाड़ू खरीदना माना जाता है शुभ.

Broom Vastu Tips: घर घर में सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हिंदू धर्म में झाड़ू को केवल सफाई की वस्तु नहीं माना गया है. इसका वास्तु शास्त्र और धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व होता है. मान्यताओं के अनुसार झाड़ू को धन की देवी लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है और इसीलिए झाड़ू को यूज करने और उसके रख रखाव के नियमों का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर surinder.sareen अकाउंट से इस बारे में किए गए पोस्ट में झाड़ू से जुड़े नियमों के (Jhadu Ke Kya Kya Hai Niyam) बारे में बताया गया. इसमें झाड़ू के खरीदने के लिए सही दिन (Kis Din Kharidna Chahiye Jhadu) से लेकर उसके रख रखाव से जुड़े पांच नियमों के बारे में बताया गया है जिनका ध्यान रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा से भाग्य बदल सकता है. आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़े वास्तु के टिप्स (Jhadu Ke Vastu Tips).

Period Pain को कम करने के लिए लौंग कैसे खाएं? डाइटिशियन ने बताया तुरंत मिल जाएगा ऐंठन से छुटकारा

झाड़ू के पांच नियम | Five Niyam of Jhadu

इस दिन खरीदें झाड़ू

पोस्ट में बताया गया है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार नई झाड़ू घर में लाने के लिए शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. सप्ताह के गुरुवार और रविवार और दिन भी झाड़ू खरीदना अशुभ माना गया है और इन दिनों को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. इन नियमों का ध्यान नहीं रखने के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

Add image caption here

इन दिनों को पुरानी झाड़ू घर से न निकालें

घर में नई झाड़ू लाने के साथ साथ पुरानी झाड़ू को फेंकने के समय भी नियम का ध्यान रखना चाहिए. कभी भी पुरानी झाड़ू को एकादशी, गुरुवार और शुक्रवार को घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए.

दो झाड़ू को साथ में नहीं रखें

कई घरों में एक से ज्यादा झाड़ू का यूज किया जाता है. अगर घर में एक से ज्यादा झाड़ू हों तो कभी भी भूलकर दो झाड़ूओं को एक साथ नहीं रखना चाहिए. दो झाड़ू एक साथ रखना अशुभ फल लाने वाला माना गया है.

कहां रखें झाड़ू

झाड़ू को घर में ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां दूसरों की नजर नहीं पड़ती हो. साथ ही किसी का पैर झाड़ू में नहीं लगता हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को हमेशा अपने घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच की रखना बेहतर माना गया है. इसके अलावा झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए,

कब नहीं लगाएं झाड़ू

घर के किसी सदस्य के बाहर जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. शाम में समय भी झाड़ू लगाना शुभ नहीं माना जाता है.

इन बातों का रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटे हुए झाड़ू का उपयोग करना अच्छा नहीं होता. झाड़ू टूट जाए तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए. झाड़ू से बार-बार पैर भी नहीं लगाना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी के नाराज होने का भय होता है. झाड़ू से जुड़े इन पांच नियमों के पालन से धन की देवी लक्ष्मी की कृपा से भाग्य बलवान होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com