विज्ञापन

Pradosh vrat 2025 : पंडित जी से जानिए वैशाख माह के पहले प्रदोष व्रत पर इंद्र योग के अलावा और कौन से बन रहे हैं मंगलकारी योग

आपको बता दें कि शिववास योग में नंदी पर सवार होंगे. ऐसे में आप इस समय पूजा करते हैं तो फिर आपके सारे बिगड़े काम बन सकते हैं.

Pradosh vrat 2025 : पंडित जी से जानिए वैशाख माह के पहले प्रदोष व्रत पर इंद्र योग के अलावा और कौन से बन रहे हैं मंगलकारी योग
Pradosh vrat puja muhurat : पूजा का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 33 मिनट से 9 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. 

Pradosh vrat 2025 :  13 अप्रैल से हिन्दी का दूसरा महीना वैशाख की शुरुआत हो गई है. इस महीने में पड़ने वाला प्रदोष व्रत बहुत खास होने वाला है. क्योंकि वैशाख माह के पहले प्रदोष व्रत में कई शुभ योग बन रहे हैं, जिसके कारण प्रदोष व्रत और फलदायी हो जाएगा. इसी के बार में आइए जानते हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से वैशाख प्रदोष व्रत (vaishakh pradosh vrat tithi 2025) की तिथि, शुभ मुहूर्त और कौन-कौन से बन रहे हैं शुभ योग.

Happy Pohela Boishakh 2025 : आज है बंगाली नववर्ष, इन संदेशों के साथ दीजिए दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई

वैशाख प्रदोष व्रत तिथि 2025 - Vaishakh Pradosh Vrat Date 2025

ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 25 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर होगी और समापन 26 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 27 मिनट पर होगा.

आपको बता दें कि प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में होती है इसलिए यह व्रत 25 अप्रैल को रखा जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 33 मिनट से 9 बजकर 3 मिनट तक रहेगा.

प्रदोष व्रत पर कौन से योग बन रहे हैं - Which yogas are being formed on Pradosh fast? 

वहीं, इस दिन दो शुभ योग बन रहे हैं, इंद्र और शिववास योग. 

इंद्र योग (Indr yoga) - इस बार दुर्लभ इंद्र योग बन रहा है, जो निशा काल में भी होगा. यह योग रात 11 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगा. 

शिववास योग (Shivvas yog)- वहीं, शिववास योग सुबह 11 बजकर 44 मिनट तक है. इन दोनों योग में आप अगर महादेव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं तो फिर आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी. आप पर देवों के देव महादेव का आशीर्वाद सदा बना रहेगा. आपको बता दें कि शंकर भगवान शिववास योग में नंदी पर सवार होंगे. ऐसे में आप इस समय शंकर भगवान की पूजा करते हैं तो फिर आपके सारे बिगड़े काम बन सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: