विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2022

Vaisakh Month 2022: वैशाख के महीने में पड़ रहे हैं कई धार्मिक त्योहार, क्रमानुसार जानें व्रत की तिथियां 

Vaisakh Festivals: 19 अप्रैल से वैशाख का महीना शुरू हो चुका है. जानिए इस महीने में हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कौन-कौन से त्योहार और व्रत हैं. 

Vaisakh Month 2022: वैशाख के महीने में पड़ रहे हैं कई धार्मिक त्योहार, क्रमानुसार जानें व्रत की तिथियां 
Vaisakh: वैशाख के महीने में विभिन्न व्रत पड़ रहे हैं.

Vaisakh Festivals: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख का महीना शुरू हो चुका है. वैशाख का महीना 17 अप्रैल से शुरू होकर वैशाख मास की पूर्णिमा (Purnima) यानी 18 मई तक रहेगा. वैशाख के माह की विशेषता है कि मान्यतानुसार इस पूरे माह में भगवान विष्णु का आधिपत्य माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है. भगवान विष्णु की पूजा में मुख्य रूप से तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही, इस माह पूरे 30 दिनों तक कई त्योहार व व्रत पड़ रहे हैं जिनकी सूची निम्न दी गई है. 


 


वैशाख माह की प्रमुख तिथियां 

19 अप्रैल- संकष्टी चतुर्थी

संकष्टी गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मंगलवार के दिन पड़ने वाली गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को अंगारकी चतुर्थी भी कहते हैं. 

21 अप्रैल- श्री तेग बहादुर जयंती

श्री तेग बहादुर जयंती 21 अप्रैल, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. यह वैशाख कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन पड़ रही है. 

23 अप्रैल- शीतलाष्टमी और कालाष्टमी

शनिवार के दिन शीतला अष्टमी और कालाष्टमी दोनों ही एकसाथ मनाई जानी हैं. 

26 अप्रैल- वरूथिनी एकादशी 

वरूथिनी एकादशी के दिन मान्यतानुसार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. वरूथिनी एकादशी वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. 


30 अप्रैल- शनिश्चरी अमावस्या

शनिवार के दिन पड़ने के कारण इस अमावस्या को शनीचरी अमावस्या कहते हैं. इसदिन शनिदेव की भी मान्यतानुसार विशेष पूजा की जाएगी. 

3 मई - अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष मंगलवार के दिन अक्षय तृतीया है. 

8 मई - गंगा सप्तमी

 इस दिन गंगा पूजन किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन महर्षि जह्नु ने अपने कान से गंगा को बाहर निकाला था. 

9 मई - बगलामुखी जयंती

इस वर्ष 9 मई के दिन बगलामुखी जयंती मनाई जाएगी. इस दिन मां दुर्गा के अपराजिता रूप की पूजा की जाती है. 

12 मई- मोहिनी एकादशी

मोहिनी एकादशी वैशाख शुक्ल के दिन मनाई जाती है. 

13 मई - शुक्र प्रदोष व्रत

शुक्र प्रदोश व्रत के दिन ही देवी छिन्नमस्ता जयंती मनाई जाती है. इसके अगले दिन ही नृसिंह चतुर्दशी व्रत भी रखा जाएगा. 

16 मई- वैशाख पूर्णिमा

वैशाख पुर्णिमा के दिन ही वैशाख के महीने का अंत माना जाता है. वैशाख पुर्णिमा को बुध पूर्णिमा के नाम से भी पुकारते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com