
तुंगनाथ के कपाट खुले
नई दिल्ली:
पंचकेदार श्रृंखला के तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मन्दिर के कपाट भी आज श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए. भगवान तुंगनाथ के कपाट आम तीर्थयात्रियों के दर्शनों के लिए आज सुबह में खोले गए. इससे पहले, भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली चोप्ता से तुंगनाथ पहुंची जहां परम्परागत पूजा अर्चना के साथ उनके कपाट खोलने की परम्परा संपन्न की गई.
जानें क्यों अपने ननिहाल में बरसों से ताले में बंद हैं भगवान राम?
इस अवसर पर मन्दिर के पुरोहितों के अलावा श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के पदाधिकारी एवं केदारनाथ के विधायक मनोज रावत भी मौजूद रहे.
तुंगनाथ पंचकेदार श्रृंखला के ऊंचाई पर स्थित मंदिरों में एक है. चोप्ता और चन्द्रशिला की चोटी के मध्य में सुन्दर हिमालयी बुग्याल के बीचों बीच चोटी पर कटुआ पत्थरों से बने मन्दिर में भगवान शिव की तृतीय केदार के रूप में पूजा होती है.
केदारनाथ और बद्रीनाथ के बीच उखीमठ-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोप्ता कस्बे से यहां तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा करके पहुंचा जाता है.
देखें वीडियो - केदारनाथ मंदिर की दीवारों में कई दरारें
जानें क्यों अपने ननिहाल में बरसों से ताले में बंद हैं भगवान राम?
इस अवसर पर मन्दिर के पुरोहितों के अलावा श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के पदाधिकारी एवं केदारनाथ के विधायक मनोज रावत भी मौजूद रहे.
तुंगनाथ पंचकेदार श्रृंखला के ऊंचाई पर स्थित मंदिरों में एक है. चोप्ता और चन्द्रशिला की चोटी के मध्य में सुन्दर हिमालयी बुग्याल के बीचों बीच चोटी पर कटुआ पत्थरों से बने मन्दिर में भगवान शिव की तृतीय केदार के रूप में पूजा होती है.
केदारनाथ और बद्रीनाथ के बीच उखीमठ-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोप्ता कस्बे से यहां तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा करके पहुंचा जाता है.
देखें वीडियो - केदारनाथ मंदिर की दीवारों में कई दरारें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं