फाइल फोटो
तिरूपति:
तिरूमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने फैसला किया कि हैदराबाद में जल्द ही 18 करोड़ रूपए की लागत से भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर बनाया जाएगा। यह ट्रस्ट तिरूमला पहाड़ी पर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करता है।
मासिक बोर्ड बैठक के बाद टीटीडी अध्यक्ष चडालवडा कृष्णमूर्ति ने संवाददाताओं को बताया कि टीटीडी बोर्ड ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक श्रद्धालु की ओर से दान की गयी 3.7 एकड़ भूमि पर मंदिर बनाने का अंतिम फैसला कर लिया है।
तिरुपति बालाजी मंदिर के रहस्य
आन्ध्र प्रदेश में स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध और अति-समृद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। तिरूपति बालाजी को तिरूमाला वेंकटेश्वर भी कहा जाता है।
तिरूपति बालाजी मंदिर के कई रहस्य ऐसे हैं, जिन्हें को जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस मंदिर से जुड़े रहस्यों के जानने के लिए विजिट करें: “तिरूपति बालाजी मंदिर के इन रहस्यों को जानकर आप रह जाएंगे हैरान”
मासिक बोर्ड बैठक के बाद टीटीडी अध्यक्ष चडालवडा कृष्णमूर्ति ने संवाददाताओं को बताया कि टीटीडी बोर्ड ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक श्रद्धालु की ओर से दान की गयी 3.7 एकड़ भूमि पर मंदिर बनाने का अंतिम फैसला कर लिया है।
तिरुपति बालाजी मंदिर के रहस्य
आन्ध्र प्रदेश में स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध और अति-समृद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। तिरूपति बालाजी को तिरूमाला वेंकटेश्वर भी कहा जाता है।
तिरूपति बालाजी मंदिर के कई रहस्य ऐसे हैं, जिन्हें को जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस मंदिर से जुड़े रहस्यों के जानने के लिए विजिट करें: “तिरूपति बालाजी मंदिर के इन रहस्यों को जानकर आप रह जाएंगे हैरान”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भगवान बालाजी, भगवान वेंकटेश्वर, तिरूपति बालाजी, टीटीडी, तिरूमला तिरूपति देवस्थानम, Lord Balaji, Lord Venkateswara, Tirupati Balaji, TTD, Tirumala Tirupati Devasthanam