
हज कमेटी हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को 26 जून से ट्रेनिंग देगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को 26 जून से ट्रेनिंग दी जाएगी
यात्रियों को ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर्स को हज कमेटी ने विशेष ट्रेनिंग दी
हज यात्रा 2018 के लिए 4758 यात्रियों का चयन किया गया है
सभी धर्मों के लोगों के लिए खुले इस मस्जिद के दरवाजे, खाने को मिला शीर खुरमा
ट्रेनर्स को विशेष ट्रेनिंग गाइड और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई. हज यात्रियों को 26 जून से 25 जुलाई के बीच ट्रेनिंग दी जाएगी. इस साल सऊदी अरब में प्रदेश के हज यात्रियों की सहायता के लिए 23 खादिमुल हुज्जाजों (विशेष जानकार) को भेजा जा रहा है. हर 200 हज यात्रियों के बीच में एक खादिमुल हुज्जाज की व्यवस्था की गई है.
भाईचारे की मिसाल! यहां मस्जिद की देख-देख करता है गुरुद्वारे का ग्रंथी
मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के सचिव एवं कार्यपालन अधिकारी दाऊद अहमद खान ने बताया है कि मुंबई इम्बार्केशन पॉइंट से 29 से 31 जुलाई और 1 से 12 अगस्त तक और भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से 6 और 7 अगस्त को विभिन्न फ्लाइटों से हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जाना प्रस्तावित है. इस मौके पर अन्य अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित होंगे.
VIDEO: हज सब्सिडी खत्म करना मोदी सरकार का अच्छा फैसला : नजमा हेपतुल्ला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं