विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

वर्ष 2016 में तिरुपति बालाजी मंदिर को हुई 2600 करोड़ रुपये की आमदनी

वर्ष 2016 में तिरुपति बालाजी मंदिर को हुई 2600 करोड़ रुपये की आमदनी
फाइल फोटो
आंध्र प्रदेश स्थित भगवान व्यंकटेश को समर्पित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के तिरुमाला देवस्थानम ट्रस्ट (Tirumala Tirupati Devasthanams – TTD) को इस साल 2600 करोड़ की आमदनी हुई है। आमदनी के लिहाज से तिरुपति बालाजी मंदिर को दुनिया का सबसे धनी मंदिर माना जाता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस शहर में स्थापित है पंचमुखी हनुमान मंदिर, अन्य धर्मों के लोग भी आते हैं यहां

इन-इन स्रोतों से आया धन...
टीटीडी के अनुसार, मंदिर को चढ़ावे के रूप में एक हजार करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, वहीं पूजन और प्रसाद सामग्री की बिक्री से 600 करोड़ का लाभ हुआ है। इसके अतिरिक्त केशदान की नीलामी से टीटीडी को 140 करोड़ रुपये और ब्याज के रूप में 800 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें: जापान के इस पवित्र पर्वत पर 1300 वर्षों से महिलाओं का प्रवेश है निषिद्ध

हुंडी है आय का सबसे बड़ा स्रोत...
टीटीडी के अनुसार, श्रद्धालुओं ने चढ़ावे के रूप में सोने-चांदी के आभूषण, हीरे-माणिक जैसे बहुमूल्य रत्न के अतिरिक्त शेयर बाजार के बांड्स, कीमती धातुएं और नकदी अर्पित किए। उल्लेखनीय है मंदिर को जो चढ़ावा मंदिर की रसीद काटने से प्राप्त है, उसे हुंडी कहा जाता है। यह आय का सबसे बड़ा स्रोत है।

यह भी पढ़ें: पुरी की तर्ज पर यहां भी निकलती है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

मंदिर को प्राप्त हुआ एक टन सोना...
टीटीडी के अनुसार इस वर्ष भगवान व्यंकटेश के दरबार में चढ़ावे में एक टन सोना भी प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त कई प्रकार की अचल संपत्ति, जैसे जमीन के प्लाट की रजिस्ट्री भी प्राप्त हुईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिरुपति बालाजी मंदिर, मंदिर, तिरुमाला देवस्थानम ट्रस्ट, टीटीडी, Tirupati Balaji Temple, Mandir, Temple, Tirumala Tirupati Devasthanams, TTD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com