विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

सिंहस्थ कुंभ में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है ये 'मोबाइल एप'

सिंहस्थ कुंभ में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है ये 'मोबाइल एप'
भोपाल: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 22 अप्रैल से होने वाले सिंहस्थ कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए कांग्रेस की प्रदेश इकाई 'कुंभ सेवा-2016' मोबाइल एप जारी करने जा रही है।

विपक्षी पार्टी दो हजार स्वयंसेवकों (वालंटियर) की भी सिंहस्थ क्षेत्र में तैनाती करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ. धर्मेद्र वाजपेयी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव 20 अप्रैल को यह मोबाइल एप लॉन्च करेंगे।

डॉ. वाजपेयी ने बताया कि इस मोबाइल एप में स्नान की महत्वपूर्ण तारीख, घाट की जानकारी, अखाड़ों, मंदिरों, होटल एवं रेस्टोरेंट, आपातकालीन सुविधा के लिए अस्पताल, पुलिस तथा फायर ब्रिग्रेड की जानकारी गूगल मैप के माध्यम से मिलेगी, जिससे श्रद्धालुओं को चाही गई जानकारी का रूट उपलब्ध को सकेगा।

उन्होंने बताया कि सिंहस्थ क्षेत्र में कांग्रेस 2000 स्मार्ट फोन वालंटियर नियुक्त करेगी, जो इस एप से जुड़े होंगे। ये वालंटियर श्रद्धालुओं की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे। किसी भी श्रद्धालु के पेनिक बटन दबाने पर सबसे नजदीक मौजूद वालंटियर के मोबाइल पर अलार्म बजेगा और उन्हें इस श्रद्धालु का रूट एप के माध्यम से मिल जाएगा, जिससे वह तुरंत संबंधित श्रद्धालु की मदद कर सकेगा।

यह मोबाइल एप गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध होगा और इसे सिंहस्थ कुंभ में आने वाले श्रद्धालु 20 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com