Temple in India : सबसे पहले बात करते हैं साउथ के मंदिर पद्मावती की जो आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित है.
Lakshmi temple : जब भी कोई शुभ काम होता है तो उसकी शुरूआत देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा पाठ के साथ होता है. इनकी पूजा अर्चना के बिना नया काम शुरु ही नहीं होता है. लक्ष्मी जी की पूजा हर घर में नियमित की जाती है. ताकि घर में धन धान्य और सुख शांति बनी रहे. देवी लक्ष्मी (Devi lakshmi) का वास घर में बना रहे इसके लिए लोग सुबह शाम इनके सामने दिपक जरूर जलाते हैं, ताकि वो रुष्ट होकर घर से बार ना जाएं. आज हम आपको धन की देवी के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.
भारत के प्रसिद्ध मंदिर
- सबसे पहले बात करते हैं साउथ के मंदिर पद्मावती की जो आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित है. ऐसी लोगों की मान्यता है कि देवी पद्नावत का अवतार कमल के फूल से हुआ है जो इस तालाब में खिला था.
- कोल्हापुर में स्थित अंबा बाई मंदिर 59वां शक्तिपीठ है देवी लक्ष्मी का. यह मंदिर कोल्हापुर में स्थित है जो पूरे देश में प्रसिद्ध है. ऐसे में आप यहां पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं.
- लक्ष्मीनारायण दिल्ली का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं दर्शन करने के लिए. तो अगर आप दिल्ली जा रहें घूमने तो जरूर इस जगह जाएं.
- उत्तरप्रदेश के मथुरा में स्थित महालक्ष्मी देवी मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं यहां पर अगर आप जाएं घूमने तो इस मंदिर को जरूर करें विजिट. उज्जैन की गज लक्ष्मी मंदिर भी आप जा सकते हैं परिवार के साथ घूमने.
- महालक्ष्मी मंदिर मुंबई का भी बहुत प्रसिद्ध है. यहां पर महाकाली एवं महा सरस्वती की प्रतिमाएं एक साथ विद्यमान हैं. यहां पर आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं