
Akshaya Tritiya 2025 : आज देश में पूरे धूम-धाम के साथ अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज ठीक 10:30 पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट. गंगोत्री धाम में आज सुबह से ही कपाट उद्घाटन के लिए विशेष पूजा पाठ की तैयारी चल रही ही. आपको बता दें कि कपाट उद्घाटन के लिए मंदिर के पंडा-पुरोहितों एवं जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है, ताकि किसी तरह की परेशानी न आए. कपाट उद्घाटन में सूबे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी होंगे शामिल.
Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया के दिन घटी हैं कई बड़ी पौराणिक घटनाएं, जानिए यहां
वहीं, आज अक्षय तृतीय के दिन रोहिणी नक्षत्र पर दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. आज से आम श्रद्धालु यमुनोत्री धाम में मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे. आपको बता दें कि करीब 10 कुंतल अलग-अलग फूलों से मंदिर को सजाया गया है.
इससे पहले यमुना के भाई शनि देव की अगुवाई में खरसाली स्थित यमुना मंदिर से देव डोली सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर यमुनोत्री के लिए करेगी प्रस्थान.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं