विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

मंदिर अपवित्र किये जाने के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय दहशत में

मंदिर अपवित्र किये जाने के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय दहशत में
प्रतीकात्मक चित्र
कराची: पिस्तौल लिये हुए दाढ़ी वाले तीन लोगों ने कराची के एक 60 साल पुराने एक मंदिर में धावा बोला और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति को अपवित्र कर दिया जिससे यहां अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत है।

पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक यह घटना 21 जनवरी की है, जब शलवार कमीज पहले तीन लोग मंदिर में घुसे गए और पिस्तौल लहराते हुए परिसर में मौजूद हर किसी को बाहर जाने का आदेश दिया।

मूर्ति को अपवित्र किया

डॉन के मुताबिक इससे अफरातफरी मच गयी और इसके बाद कराची जूलॉजिकल गार्डन्स के निकट मंदिर में सजायी गयी तीन मूर्तियों में से एक अपवित्र कर दिया।

इस मंदिर की देखरेख करने वाले महाराज हीरा लाल ने कहा, ‘‘हमले के बाद पूजा के लिए यहां आने वाले लोग काफी डरे हुए हैं।’’ इस मंदिर की देखरेख करने वाले महाराज और उनके परिवार के लोगों के अलावा उस वक्त कोई अन्य मौजूद नहीं था।

मंदिर में हैं तीन देवियां

उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि कौन लोग थे। हमने पहले कभी उन्हें नहीं देखा था। इस घटना से हम बहुत दुखी हैं। लोग भयभीत हैं।’’ मंदिर में शीतला माता, संतोषी माता और भवानी माता की मूर्तियां हैं।

उन्होंने कहा कहा कि 60 साल पहले भारत से पाकिस्तान आने के बाद उनके दादा ने यहां मंदिर का निर्माण कराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इस वर्ष बेहद शुभ है शारदीय नवरात्रि, जानिए कब होगा माता का आगमन और कलश स्थापना का मुहूर्त
मंदिर अपवित्र किये जाने के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय दहशत में
Hariyali Teej 2024 Vrat Katha: हरियाली तीज पर विवाहित महिलाओं को सुननी चाहिए ये व्रत कथा
Next Article
Hariyali Teej 2024 Vrat Katha: हरियाली तीज पर विवाहित महिलाओं को सुननी चाहिए ये व्रत कथा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com