शाहजहां का 364वां वार्षिक उर्स 2 अप्रैल से शुरू होगा
आगरा:
ताज महल के निर्माता मुगल शासक शाहजहां का 364वां तीन दिवसीय वार्षिक उर्स दो अप्रैल से शुरू होगा. आयोजन समिति के एक सदस्य ताहिरुद्दीन ताहिर ने कहा कि चार अप्रैल को अपरान्ह तीन बजे 1,221 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी.
पिछले साल चादर की लंबाई 1,111 मीटर रही थी.
प्रत्येक वर्ष चादर की लंबाई व जुलूस और कार्यक्रमों में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के मुताबिक, सभी तीन दिन अलग-अलग अवधि में आगंतुकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
17वीं सदी का प्यार का ये स्मारक विश्व घरोहर स्थल है और सालाना यहां 70 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: ताज महल : मीनार का गुंबद गिरा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं