आज साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2020) है. रविवार को लगा यह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2020) सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ था और यह दोपहर को 3 बजकर 4 मिनट पर खत्म होगा. इस दौरान दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर यह ग्रहण अपने अधिकतम प्रभाव में देखा गया. हालांकि, देशभर के कुछ हिस्सों में यह वलयाकार ग्रहण की अवस्था में नजर आया तो वहीं कुछ अन्य हिस्सों में यह आंशिक ग्रहण के रूप में दिखाई दिया.
इस वजह से देशभर के क्षेत्रों में दोपहर 4 बजे तक मंदिरों के कपाट को बंद रखा गया. ऐसे में कोई भी श्रद्धालू दर्शन या पूजा के लिए मंदिर के अंदर नहीं जा सका. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखनऊ में सूर्य ग्रहण के चलते दोपहर 4 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.
Lucknow: Temples in the city to remain closed till 4 pm today in the light of #SolarEclipse2020.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2020
The annual solar eclipse will start at 9:15 AM today and will be visible until 3:04 PM. The maximum eclipse will take place at 12:10 PM. pic.twitter.com/3ajE1Idpze
वहीं मध्य प्रदेश में भी मंदिर बंद हैं.
Madhya Pradesh: Portals of temples in Bhopal remain closed in the light of #SolarEclipse2020 today.
— ANI (@ANI) June 21, 2020
The solar eclipse will start at 9:15 AM today and will be visible until 3:04 PM. pic.twitter.com/Rtch2qi2mM
गौरतलब है कि सूर्य या चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा पाठ करना शुभ नहीं माना जाता. इस वजह से ग्रहण लगने से पहले सूतक काल के वक्त ही लोग अपने घरों में मंदिर के कपाट बंद कर देते हैं. ऐसे में आज सूर्य ग्रहण के दौरान देशभर के कई राज्यों में मंदिर भी बंद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं