Surya Gochar 2023 Date: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को हमेशा एक सीधी चाल में चलने वाला ग्रह माना जाता है. वहीं विज्ञान सूर्य को एक स्थिर ग्रह मानता है.सूर्य राशि चक्र (Rashi Chakra) की पांचवी राशि सिंह (Leo Rashi) के स्वामी है. इन्हें ग्रहों का राजा भी कहा जाता है. सूर्य के एक राशि से निकलकर दूसरे राशि में प्रवेश करने की स्थिति को ही गोचर कहते है. इस महीने में सूर्य के महागोचर (Mahagochar) का योग 17 सितंबर 2023 को बन रहा है. इस दिन के बाद कई राशि वाले लोगों की भाग्य चमक सकती हैं. मगर इससे पहले ये जान लें की भगवान सूर्य कब और किस तरह महागोचर करेंगे.
ऐसे होगा सूर्य का महागोचर (Surya Mahagochar 2023)
भगवान सूर्य राशि चक्र की हर एक राशि में लगभग एक महीने तक रहते हैं. इसलिए हिंदू पंचांग के महीनों का निर्धारण भी सूर्य की चाल पर ही तय होता है. इस साल सूर्य महागोचर 17 सितंबर 2023 को होने वाला है. इस दिन भगवान सूर्य दोपहर 1:42 बजे कन्या राशि (Virgo Rashi) में प्रवेश करेंगे. इससे कई राशि के जातकों को फायदा हो सकता हैं.
इन राशि वालों को हो सकता हैं लाभ
धनु राशिधनु राशि (Sagittarius Rashi) वाले लोगों के लिए सूर्य महागोचर काफी अच्छी साबित हो सकता हैं. इस राशि के लोगों को उनके व्यापार में तरक्की, कमाई के नए रास्ते, आदि जैसे शुभ सामाचार मिल सकते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स को उनकी परिक्षा से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती हैं.
सिंह राशिभगवान सूर्य खुद ही सिंह राशि (Leo Rashi) के स्वामी है. इस राशि वाले लोगों के लिए भी सूर्य का ये राशि परिवर्तन अच्छा है. 17 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर तक के दौरान आपका भाग्य चमक सकता हैं. कई अटके हुए काम बन सकते हैं और धन की प्राप्ति हो सकती हैं. इससे सुख-शांति में भी वृद्धि हो सकती हैं.
मेष राशिइन दोनों के साथ ही मेष राशि (Aries Rashi) वाले भी लाभ के भागी बन सकते हैं. मेष वालों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. साथ ही आपके शत्रुओं का भी नास होगा. आपको आपकी मेहनत का परिणाम मिलेगा और कोर्ट संबंधित बाधाएं भी दूर होगी. आपको भी आर्थिक लाभ मिल सकता है. (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं