विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 01, 2023

Supermoon 2023: आज रात दिखेगा आम दिनों से बड़ा चांद, इस अनोखे सुपरमून को भारत से इतने बजे देख सकेंगे आप 

Supermoon Today: अगस्त के महीने में एक नहीं बल्कि 2 परिघटनाएं हो रही हैं जिनमें से एक आज रात ही घटित होगी. असल में आज रात सुपरमून नजर आने वाला है. 

Read Time: 3 mins
Supermoon 2023: आज रात दिखेगा आम दिनों से बड़ा चांद, इस अनोखे सुपरमून को भारत से इतने बजे देख सकेंगे आप 
Supermoon In India: यह सुपरमून आम दिनों से लगभग 14 फीसदी बढ़ा नजर आएगा. (प्रतीकात्मक चित्र)

Supermoon 2023: साल 2023 में कई खगोलीय घटनाएं हो रही हैं जो प्रकृति की अनूठी छटा प्रस्तुत करती हैं. अगस्त के महीने में ही 2 परिघटनाएं होने वाली हैं जिनमें से एक है सुपरमून और दूसरा ब्लू मून यानी दूसरा सुपरमून. आज रात पहली परिघटना होगी यानी सुपरमून नजर आने वाला है. सुपरमून (Supermoon) दिखने का अर्थ है चांद का सामान्य दिनों से ज्यादा बड़ा दिखना. इस सुपरमून को देखने पर ऐसा प्रतीत होगा जैसे यह पृथ्वी के करीब आ रहा है. आज 1 अगस्त की रात पहला सुपरमून नजर आएगा और ब्लू मून 30 अगस्त की रात दिखने वाला है. 

सुपरमून के दौरान चांद (Moon) आकार में 14 फीसदी (14%) ज्यादा बड़ा और आम दिनों से 30 फीसदी ज्यादा चमकदार नजर आएगा. क्षितिज पर इस चांद को देखने पर लगता है कि यह पृथ्वी के करीब आ रहा है. ऐसा चांद के पृथ्वी से 3,57,530 किलोमीटर दूर होने के चलते होगा जबकि आमतौर पर इसका सबसे दूर बिंदू 4,05,000 किलोमीटर दूर होता है और सबसे करीबी बिंदू की दूरी 3,63,104 किलोमीटर की होती है. 

अगस्त में ही दूसरा सुपरमून भी नजर आएगा जिसे ब्लू मून (Blue Moon) भी कहा जाता है. यह 30 अगस्त की रात दिखाई देगा. चांद को ब्लू मून तब कहते हैं जब एक ही महीने में 2 सुपरमून नजर आते हैं. आखिरी बार 2 सुपरमून एकसाथ अगस्त के महीने में साल 2018 में नजर आए थे और अगली बार ऐसा साल 2027 में हो सकता है. 

इस सुपरमून को संसार के कई हिस्सों से देखा जा सकता है. भारत से इसे आज रात 12:02 मिनट पर देखा जा सकेगा. इस समय सुपरमून अपने चरम पर होगा. सुपरमून देखने के लिए मौसम का साफ रहना जरूरी है. मौसम सही हुआ तो बाइनोकुलर्स या बैक्यार्ड टेलेस्कोप की मदद से इसे बेहतर तरीके से देखा जा सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आज रखा जा रहा है कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जान लें मुहूर्त, पूजा की विधि और चंद्र दर्शन का सही समय
Supermoon 2023: आज रात दिखेगा आम दिनों से बड़ा चांद, इस अनोखे सुपरमून को भारत से इतने बजे देख सकेंगे आप 
मासिक शिवरात्रि पर इस मंत्र से करें भगवान शिव को प्रसन्न, भोलेनाथ की मिलेगी कृपा
Next Article
मासिक शिवरात्रि पर इस मंत्र से करें भगवान शिव को प्रसन्न, भोलेनाथ की मिलेगी कृपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;