
Sun Transit 2025 : सूर्यदेव सभी ग्रहों के राजा हैं. इनका ज्योतिष शास्त्र में अहम स्थान है. आपको बता दें कि सूर्य देव हर माह में राशि परिवर्तन करते हैं. जिसका असर राशि पर अच्छा और बुरा दोनों पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं सूर्यदेव किस राशि में प्रवेश करने वाले हैं और इससे किन राशियों को फायदा पहुंचने वाला है. दरअसल, मई माह में सूर्यदेव 15 तारीख को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दिन सूर्य देव मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. आपको बता दें कि वृषभ राशि सूर्य की स्वराशि है. ऐसे में 5 राशियों को विशेष लाभ होने वाला है...
12 मई को दिखाई देगा Flower Moon, वास्तु एक्सपर्ट से जानिए इस दिन क्या करना चाहिए
सूर्य के राशि परिवर्तन से किन राशियों को होगा फायदा - Which zodiac signs will benefit from the change in Sun's zodiac sign
मेष राशि (aries horoscope) - सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने से पहली राशि की आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. साथ ही पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. इसके अलावा मांगलिक आयोजन भी हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus horoscope) - सूर्य का वृषभ राशि में गोचर करने से विशेष लाभ इसको होगा. इससे धार्मिक कार्यों में जातकों की रुचि बढ़ेगी.लंबे समय तक रुके हुए कार्य सफल हो जाएंगे. इस गोचर से धन संपत्ति में वृद्धि होगी.
कन्या राशि (virgo horoscope)- सूर्य के गोचर से कन्या राशि को हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. इससे रुके कार्य सफल हो जाएंगे और व्यापार में मुनाफा होगा.
धनु राशि (Sagittarius horoscope ) - इस राशि के लोगों को भी सूर्य गोचर से लाभ होगा. इससे आय में वृद्धि होगी और मान-सम्मान बढ़ेगा साथ ही व्यक्तित्व में निखार भी आएगा.
कुंभ राशि (Aquarius horoscope ) - इस राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल वातावरण बना रहेगा. सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने से आत्मविश्वास बढ़ेगा, प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी, काम-काज में आने वाली बाधाएं दूर होंगी नौकरी में प्रमोशन होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं