विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2018

पत्नी के साथ वेकेंटेश्वर मंदिर पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री, पारंपरिक पोशाक में आए नजर

प्रधानमंत्री का स्वागत पारपंरिक तरीके से मंदिर के पुजारियों और शीर्ष अधिकारियों ने किया.

पत्नी के साथ वेकेंटेश्वर मंदिर पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री, पारंपरिक पोशाक में आए नजर
विक्रमसिंघे ने भगवान वेकेंटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
नई दिल्ली: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे अपनी पत्नी के साथ तिरुमला में स्थित प्रसिद्ध भगवान वेकेंटेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां दोनों ने आज पूजा-अर्चना की. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि 69 वर्षीय प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे इस मौके पर पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे. प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी मैत्रेयी और कुछ श्रीलंकाई अधिकारी यहां मौजूद थे. उन्होंने आज सुबह मंदिर का दर्शन किया.

कैलाश मानसरोवर यात्रा में तीर्थयात्रियों को मिलेगा 'सात्विक' खाना

प्रधानमंत्री का स्वागत पारपंरिक तरीके से मंदिर के पुजारियों और शीर्ष अधिकारियों ने किया. विक्रसिंघे आध्यात्मिक दौरे पर 20 घंटे के लिए कल यहां चेन्नई से भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से आए हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी तीसरी यात्रा है. वह यहां इससे पहले 2002 और 2016 में आए थे. श्रीलंका के प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

किन्नर कैलाश तीर्थयात्रा शुरू, हज़ारों मील का सफर तय कर 79 फुट ऊंचे शिवलिंग तक पहुंचेंगे भक्त
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com