Solar Eclipse In India: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse In 2023) इस बार 20 अप्रैल 2023 को पड़ने जा रहा है, जिसका दिन होगा गुरुवार का दिन. विज्ञान की दृष्टि से सोचा जाए तो सूर्य ग्रहण एक ऐसी घटना होती है जिसे खगोलीय माना जाता है. लेकिन इसके धार्मिक महत्व (Religious Significance) को भी मानने से इंकार नहीं किया जा सकता. साल का पहला सूर्य ग्रहण होने के बावजूद ये भारत (Solar Eclipse In India) में दिखाई नहीं देगा. जिसकी वजह से इसके सूतक काल (Sutak Kaal) को लेकर लोगों के मन में तरह तरह की शंकाएं उठ रही हैं. आपको बताते हैं इससे जुड़े सवालों के सही जवाब.
सूर्य ग्रहण की तारीख (Solar Eclipse Date)
इस साल सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को पड़ेगा. सूर्य ग्रहण का समय (Solar Eclipse Time) नियत दिन पर सुबह सात बजकर पांच मिनट से दोपहर बारह बजकर 29 मिनट तक सूर्य ग्रहण का सूतक काल (Sutak Kaal) किसी भी सूर्य ग्रहण का सूतक काल उसके शुरू होने के 12 घंटे पहले से ही लग जाता है. शास्त्रों में ऐसी भी मान्यता है कि जहां से सूर्य ग्रहण नहीं दिखता या नहीं लगता वहां सूतक काल का भी महत्व नहीं होता है. इस लिहाज से भारत में सूतक काल का कोई अर्थ नहीं माना जाएगा.
सूतक काल में क्या करते हैं? Sutak Kaal Rules
- वैसे तो सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला नहीं है. इसके बावजूद जानकार इसके नियमों को मानने और उन्हें पालन करने को अच्छा मानते हैं.
- सूतक काल लगने पर आपको अपने इष्ट देव यानी कि जिस भी देव की आप प्रार्थना करते हैं उसके नाम का स्मरण करते रहना चाहिए.
- जब तक सूतक काल चलता है गर्भवती महिलाओं को ऐसी चीजों से दूर रहना चाहिए जो नुकीली हों.
- सूतक काल में सोना भी शुभ नहीं मानते. इसलिए इस दौरान जागते रहना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सामाजिक सद्भाव, समानता, सामाजिक न्याय: बाबासाहेब के विचार आज कितने प्रासंगिक हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं