विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2020

पाकिस्तान में सिख समुदाय ने गुरुद्वारा करतारपुर में गुरुनानक की ‘ज्योति जोत’ मनाना शुरू किया

पाकिस्तान में सिख समुदाय ने पहली बार करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में गुरु नानक देव की ज्योति जोत मनाना शुरू किया.  कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय तीर्थयात्री इसमें शामिल नहीं हो सके.

पाकिस्तान में सिख समुदाय ने गुरुद्वारा करतारपुर में गुरुनानक की ‘ज्योति जोत’ मनाना शुरू किया
पाकिस्तान में सिख समुदाय ने गुरुद्वारा करतारपुर में गुरुनानक की ‘ज्योति जोत’ मनाना शुरू किया
लाहौर:

पाकिस्तान में सिख समुदाय ने पहली बार करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में गुरु नानक देव की ज्योति जोत मनाना शुरू किया.  कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय तीर्थयात्री इसमें शामिल नहीं हो सके. पाक में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों की देखरेख करने वाले इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा, कि अधिकतर सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले पाकिस्तानी सिख तीन दिनों तक चलने वाले गुरुनानक देव के ज्योति जोत (पुण्य तिथि) कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. यह कार्यक्रम रविवार को गुरुद्वारा दरबार साहिब में शुरू हुआ. उन्होंने कहा, कि सीमा पार से कोई भी सिख इस कार्यक्रम में शामिल होने नहीं आया. उन्होंने कहा, कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- लाहौर में गुरुद्वारे को मस्जिद में तब्दील करने के कथित प्रयासों पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया

यह पहला मौका है जब गुरुद्वारा दरबार साहिब में गुरुनानक देव की ज्योति जोत पर्व मनाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, कि भारत सरकार से सिखों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत देने के लिये औपचारिक रूप से कहा गया था लेकिन नयी दिल्ली ने इसे संभवत: कोरोना वायरस महामारी के कारण खारिज कर दिया. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी भारत सरकार से सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब आने की इजाजत देने का अनुरोध किया था.  कोविड-19 महामारी की वजह से बंद रहे ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गलियारे को पाकिस्तान ने तीन महीने बाद 29 जून को फिर खोल दिया था. यह गलियारा भारतीय तीर्थयात्रियों को बिना वीजा के ऐतिहासिक गुरुद्वारे जाने की इजाजत देता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com