Shri Krishna Mantra: श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. श्री कृष्ण के भक्त सिर्फ भारत में ही नहीं वरन पूरी दुनिया में बसे हुए हैं. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री कृष्ण ने अपने जीवन में कई लीलाएं की, जिनसे पूरी दुनिया परिचित है. धर्म शास्त्र के जानकारों के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण को कुछ मंत्रों से प्रसन्न किया जा सकता है. ऐसे मंत्र जो ना सिर्फ आपकी आर्थिक पीड़ा दूर करते हैं बल्कि जीवन के हर कष्ट को दूर करने में सहायक सिद्ध होते हैं. जिनका नियमित जाप करने से जातक के सभी कार्य सफल होते हैं. साथ ही संकटों का अंत होता है. ऐसे में आइए जानते हैं भगवान श्रीकृष्ण के 7 चमत्कारी मंत्र.
1. कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:
लाभ- परिवार में कलह-क्लेश नहीं होता है. घर-परिवार में शांति बनी रहती है.
2. क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा
लाभ - ऐसे युवक–युवतियों जिनका विवाह नहीं हो रहा है या विलंब हो रहा है उन्हें इस महा मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए.
3. श्री कृं कृष्ण आकृष्णाय नमः
लाभ - यह श्रीकृष्ण का बताया मूलमंत्र है जिसके प्रयोग से व्यक्ति का अटका हुआ धन प्राप्त होता है. इसके अलावा इस मूलमंत्र का जाप करने से घर-परिवार में सुख की वर्षा होती है.
4. ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा
लाभ - यह कोई साधारण मंत्र नहीं है यह श्रीकृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र है. अन्य मंत्र शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार 108 बार जाप करने से ही सिद्ध हो जाते हैं, लेकिन इस महामंत्र का पांच लाख जाप करने से ही सिद्ध होता है. धार्मिक शास्त्रानुसार जप के समय हवन का दशांश अभिषेक का दशांश तर्पण और तर्पण का दशांश मार्जन करने का विधान शास्त्रों में अंकित है. जो व्यक्ति यह मंत्र सिद्ध करता है तो उसे करोड़पति होने से कोई नहीं रोक सकता.
5. गोकुल नाथाय नमः
लाभ - इस आठ अक्षरों वाले श्रीकृष्णमंत्र का जो भी जातक जप करता है उसकी सभी इच्छाएं और अभिलाषाएं पूर्ण होती हैं. वह इच्छा चाहे धन से संबंधित हो, भौतिक सुखों से संबंधित हो या किसी भी निजी कामना को पूरा करने के लिए हो. इस मंत्र का सही उच्चारण करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
6. क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः
लाभ - आर्थिक कष्ट को दूर करने वाले इस मंत्र का प्रयोग जो भी जातक करता है उसे संपूर्ण सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है. यह मंत्र आर्थिक स्थिति को ठीक करता है, और आर्थिक स्थिति में तेजी से वृद्धि लाता है.
7. ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय नम:
लाभ - यह एक ऐसा मंत्र है जो मात्र विवाह से जुड़ा है. जो भी जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से विवाह तक बात नही पहुंच रही हो या प्रेमी पर भरोसा नहीं हो रहा हो तो जातक प्रात: काल में स्नान के बाद मानसिक रूप से ध्यानपूर्वक इस मंत्र का 108 बार जाप करेंगे तो कुछ ही दिनों में उन्हें चमत्कारी परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं