विज्ञापन

Sawan 2025 : शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद क्यों नहीं खाना चाहिए, पंडित जी से जानिए इसके पीछे का तथ्य

Shivling puja niyam : आपको बता दें कि शास्त्रों में शिवलिंग पूजा का विशेष विधान बताया गया है. जिनका पालन सभी को करना होता है.

Sawan 2025 : शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद क्यों नहीं खाना चाहिए, पंडित जी से जानिए इसके पीछे का तथ्य
शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद आमतौर पर नहीं खाना चाहिए.

Sawan 2025 : सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने वाला है. ऐसे में भोलेनाथ के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए शिवलिंग का अभिषेक, भजन-कीर्तन करते हैं, साथ ही कांवड़ यात्रा भी निकालते हैं. आपको बता दें कि शास्त्रों में शिवलिंग पूजा का विशेष विधान बताया गया है. जिनका पालन सभी को करना होता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि पूजा के दौरान नियमों का पालन नहीं होता है, तो दोष उत्पन्न होता है, जिससे पूजा का शुभ फल नहीं प्राप्त होता है. इनमें प्रसाद का नियम भी शामिल है. जिसको लेकर मान्यता है कि शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद कभी नहीं खाना चाहिए. आखिर शिवलिंग पर चढ़ाए प्रसाद को न खाने के पीछे कारण क्या है, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अरविंद मिश्र से.

क्या आपको पता है शिव जी की बेटियां कौन हैं, क्या हैं इनके नाम और काम, अगर नहीं तो जान जाएंगे आज, यहां पढ़िए इसकी कहानी

क्यों नहीं खाना चाहिए शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद - Why should one not eat Prasad offered on Shivling

दरअसलहम जिस देवी अथवा देवता को प्रसाद चढ़ाते हैं उसका भाग उनको चला जाता है, और प्रसाद उन्हीं का कहलाता है. शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद चंडेश्वर को प्राप्त होता है, जो भूत-प्रेतों के प्रमुख माने जाते हैं. इसलिए, शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद ग्रहण करना उचित नहीं माना जाता है.

वहीं, अगर शिवलिंग पत्थर, मिट्टी या चीनी मिट्टी का बना है, तो उसपर चढ़ा प्रसाद ग्रहण नहीं करना चाहिए. इसे बहती नदी में प्रवाहित करना उचित माना जाता है. 

शिवलिंग के पास रखा प्रसाद खा सकते हैं - You can eat the Prasad kept near Shivling

हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में, जैसे कि धातु या पारद (पारा) से बने शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है. इसके अलावा शिवलिंग के पास रखा हुआ प्रसाद भी ग्रहण किया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com