
शिरडी:
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर साईंबाबा मंदिर 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को पूरी रात खुला रहेगा. शिरडी साईंबाबा सनातन ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी कुंदन कुमार सोनावाने ने बताया कि हमें क्रिसमस और नये साल के मौके पर भारी भीड़ की उम्मीद है, जिसके लिए हमने 31 दिसंबर को पूरी रात मंदिर को खोले रखने का निर्णय किया है.
उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए साईंबाबा की 'शेजआरती' दो रात आयोजित नहीं होगी जबकि भोर में होने वाली 'काकाडा आरती' 25 दिसंबर और एक जनवरी को नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए साईंबाबा की 'शेजआरती' दो रात आयोजित नहीं होगी जबकि भोर में होने वाली 'काकाडा आरती' 25 दिसंबर और एक जनवरी को नहीं की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं