विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2021

शिरडी साई मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन पास की होगी जरूरत, यह है वजह

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिरडी के प्रख्यात साई बाबा मंदिर के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से दर्शन और आरती के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करने को कहा है.

शिरडी साई मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन पास की होगी जरूरत, यह है वजह
शिरडी साई मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन पास की होगी जरूरत.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिरडी के प्रख्यात साई बाबा मंदिर के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से दर्शन और आरती के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करने को कहा है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भीड़ से बचा जा सके. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार ऑनलाइन पास के फैसले को 14 जनवरी से लागू किया जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से पास प्राप्त किए जा सकते हैं और इससे मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और खासतौर पर बृहस्पतिवार को, सप्ताहांतों में, विशेष पर्वों पर और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में इससे सहायता मिलेगी.

 उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों में भारी भीड़ रहने पर मंदिर परिसरों में निशुल्क और भुगतान वाले पास वितरण केंद्र बंद रहेंगे.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com