विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

सिंहस्थ कुंभ में बिछड़ों को मिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है शौर्य दल

सिंहस्थ कुंभ में बिछड़ों को मिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है शौर्य दल
फाइल फोटो
उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में बिछड़ों को मिलाने में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गठित शौर्य दल अहम भूमिका निभा रहा है। गौरतलब है कि कुंभ मेले में अनेक ऐसे अवसर आते हैं जब हर उम्र के लोग परिजनों से बिछड़ कर भीड़ में खो जाते हैं।

विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी आधिकारिक के विज्ञप्ति अनुसार, गुम हुए अथवा बिछड़ों को सही सलामत उनके परिजनों से मिलवाने के लिए खोया-पाया केन्द्र में शौर्य दल को तैनात किया गया है।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें: क्यों रहस्यमय हैं नागा साधू, क्यों रहते हैं वे नंग-धडंग, जानें उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 


तैनात किए गए हैं 151 सदस्य
राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक, शौर्य दल में 151 सदस्य तैनात किए गए हैं, जो स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दल के सदस्यों ने हाल में हरसिद्धि माता परिसर में मुरैना की 15 साल की एक बालिका को अकेली घूमते पाया और उसे बाल संरक्षण समिति को सौंपा। समिति ने उसके परिजन को सूचना भेजी तथा बालिका के शासकीय बालिका गृह में रहने की व्यवस्था की।

इसी प्रकार शौर्य दल ने रामघाट क्षेत्र में गुम हुए दो साल के बालक को उसके माता-पिता को खोजकर सौंपा। खोया-पाया केन्द्रों पर तैनात शौर्य दल के सदस्य पूरी सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंहस्थ कुंभ, शौर्य दल, कुंभ मेला, Simhasth Kumbh, Shaurya Dal, Kumbh Mela 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com