Shardiya Navratri 2023: नौ दिन शक्ति की अराधना वाले शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत आश्विन माह के शुल्क प्रथम तिथि से होती है. पहले दिन घट स्थापना के साथ दुर्गा पूजा (Durga Puja) और नवरात्रि व्रत का आरंभ हो जाता है. नौ दिन के नवरात्रि के बाद दसवें दिन दशहरा या विजयादशमी (Vijaya Dashmi) मनाई जाती है. नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. 2023 में आश्विन माह के शुल्क पक्ष की प्रतिप्रदा 14 अक्टूबर का है. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि की तिथि, कलश स्थापना का मुहूर्त और पूजा की तिथियां.
शारदीय नवरात्रि की तिथि
पंचाग के अनुसार वर्ष 2023 में आश्विन माह के शुल्क पक्ष की पहली तिथि 14 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 11 बजकर 24 मिनट से शुरु होगी. यह तिथि 15 अक्टूबर को रात्रि 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. इसलिए सूर्य उगने की तिथि के अनुसार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर रविवार से शुरु होगी.
कलश स्थापना का मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना होती है. वर्ष 2023 के शारदीय नवरात्रि के लिए 15 अक्टूबर को दिन में 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट कलश स्थापना का मुहूर्त रहेगा.
दुर्गा अष्टमी
वर्ष 2023 में शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी की तिथि 22 अक्टूबर को पड़ रही है. महा अष्टमी के दिन इस दिन महागौरी की पूजा होगी और घरों के देवी की स्वरूप कन्याओं को जिमाया जाएगा.
नवरात्रि की पूजा तिथियां
- 15 अक्टूबर- घट स्थापना, शैलपुत्री पूजा
- 16 अक्टूबर- ब्रह्मचारिणी पूजा
- 17 अक्टूबर – चंद्रघंटा पूजा
- 18 अक्टूबर- कूष्माण्डा पूजा
- 19 अक्टूबर – स्कन्दमाता पूजा
- 20 अक्टूबर - कात्यायनी पूजा
- 21 अक्टूबर – काल रात्रि पूजा
- 22 अक्टूबर- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा
- 23 अक्टूबर – महा नवमी, हवन
- 24 अक्टूबर – विजयादशमी, नवरात्रि पारण, दुर्गा विसर्जन
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं