Shani Margi 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह को काफी महत्व दिया गया है. शनि देव सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से विचरण करते हैं. इन्हें किसी एक राशि से दूसरी में जाने में ढाई साल का समय लगता है. यही वजह है कि शनि का प्रकोप (Shani Dev) अधिक दोनों तक रहता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, 23 अक्टूबर से शनि देव सीधी चाल में वापस आने वाले हैं. ऐसे में शनि के मार्गी (Shani Margi 2022) होने से कुछ राशियों को शनि के प्रकोप से राहत मिल सकती है. आइए जानते हैं उन 5 राशियों के बारे में जिस पर शनि देव मेहरबान होने वाले हैं.
कर्क राशि (Cancer)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव मकर राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. ऐसे में कर्क राशि वालों को शनि के मार्गी होने का लाभ मिल सकता है. इस दौरान जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. इसके साथ ही नौकरी और व्यापार में भी लाभ प्राप्त हो सकता है. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. पिता के आर्थिक लाभ मिल सकता है.
तुला राशि (Libra)
अक्टूबर में होने वाले शनि के मार्गी का शुभ फल प्राप्त होगा. इस दौरान शनि देव की कृपा बनी रह सकती है. इसके साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी मुक्ति मिल सकती है. परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी और संतान सुख प्राप्त हो सकता है.
मीन राशि (Pisces)
शनि देव के मार्गी होने से अक्टूबर का महीना मीन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इस दौरान शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. बिजनेस में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. कारोबार में उन्नति के लिए खास अवसर मिलेगा. कार्यस्थल पर बॉस की सराहना प्राप्त हो सकती है.
मेष राशि (Aries)
शनि देव 23 अक्टूबर को मार्गी होने जा रहे हैं. ऐसे में मेष राशि से संबंधित जातकों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है. इस दौरान बिजनेस और जॉब में तरक्की मिल सकती है. इससे साथ ही आकस्मिक धन लाभ का भी योग बन सकता है. इसके अलावा मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
शनि का मार्गी वृश्चिक राशि के लिए खास रहने वाला है. अक्टूबर माहीने में शनि की पीड़ा से मुक्ति मिल सकती है. इसके साथ ही शनि देव की कृपा से बिजनेस में प्रगति होगी. इस दौरान वाहन सुख प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ मधुरता बनी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं