शनि देव को प्रिय है यह तीन राशियां, क्या आपकी भी राशि है इसमें

दूसरों की धन संपत्ति देखकर लालच करने वालों और मेहनत करने से घबरा कर दूसरों का पैसा हड़पने वालों को शनि देव कठोर दंड देते हैं.

शनि देव को प्रिय है यह तीन राशियां,  क्या आपकी भी राशि है इसमें

छल कपट करने और दूसरों को परेशान करने वालों को भी शनि देव दंडित करते हैं.

Shani Dev : शनि देव को शास्त्रों में कर्मफलदाता और न्याय का देवता कहा गया है. कहा जाता है कि अगर शनि की ग्रह दशा ठीक नहीं चल रही हो तो जिंदगी पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है. आपको बता दें कि शनिदेव सभी ग्रहों में मंद गति से चलते हैं और इनका शुभ और अशुभ प्रभाव किसी भी राशि (zodiac Signs) पर काफी दिनों तक रहता है. माना जाता है कि शनि की टेढ़ी या तिरछी नजर जिस राशि के व्यक्ति पर पड़ती है उसको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शादी के बाद महिलाएं क्यों पहनती हैं पांव में बिछिया, समझिए इसके पीछे का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

शनि देव पहुंचाते हैं लाभ 

कुछ स्थितियां ऐसी भी होती है जब शनि देव लाभ पहुंचाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जो शनि देव के लिए बहुत प्रिय हैं और इन पर हमेशा ही शनिदेव की कृपा दृष्टि बनी रहती है. इन राशि के जातकों की जिंदगी में हमेशा खुशियां बनी रहती है और तिजोरी धन से भरी रहती है. पर जैसा कि कहा गया है न्याय का देवता होने की वजह से शनि देव गलत कामों के लिए दंडित भी करते हैं तो अगर आप शनिदेव की कृपा और आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इन गलतियों को करने से हमेशा बचे.

शनि देव किन राशियों पर रहते हैं मेहरबान

  • तुला राशि
  • मकर राशि
  • कुंभ राशि

कब होती है शनि की दृष्टि लाभकारी 

  • जब शनि की दृष्टि मेष, कर्क या सिंह में हो तो लाभ ही लाभ करती है.
  •  शनि पर जब बृहस्पति की दृष्टि होती है तो ये लाभकारी और शुभदायक माना जाता है.
  •  शनि की दृष्टि जब अपनी राशि या उच्च राशि में हों तो फायदेमंद मानी जाती है.
  •  जब कुंभ में शनि होते हैं तो शुभ फल देते हैं.

 शनि की कृपा पाना है तो इन गलतियों से बचें 

  •  दूसरों की धन संपत्ति देखकर लालच करने वालों और मेहनत करने से घबरा कर दूसरों का पैसा हड़पने वालों को शनि देव कठोर दंड देते हैं.
  • छल कपट करने और दूसरों को परेशान करने वालों को भी शनि देव दंडित करते हैं. ऐसे में जब शनि की महादशा, साढ़े साती या ढैया इन पर रहती है तो शनि देव खूब कष्ट देते हैं.
  • शनि देव गलत काम करने वाले या महिलाओं पर बुरी नजर रखने वालों को भी दंडित करते हैं. दूसरों को 
  • दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले, अनुशासन तोड़ने वालों और नियम का पालन नहीं करने वालों को भी शनिदेव माफ नहीं करते  अपनी अंतर्दशा में जरूर दंडित करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com