विज्ञापन

Shaiya Daan: कब और क्यों किया जाता है शय्या दान? जानें कल्पवास से क्या है इसका कनेक्शन

Kalpwas Ka Daan: संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में कल्पवास के दौरान दान करने का क्या महत्व है? कल्पवास के दौरान कितने प्रकार का दान किया जाता है? कल्पवास में शय्या दान क​ब किया जाता है? शय्या दान को लेने का कौन अधिकारी है, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Shaiya Daan: कब और क्यों किया जाता है शय्या दान? जानें कल्पवास से क्या है इसका कनेक्शन
Shaiya daan: शय्या दान का धार्मिक महत्व
NDTV

Shaiya daan kya hota hai: सनातन परंपरा में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम लगने वाले माघ में कल्पवास का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार पुण्यदायिनी मां गंगा, पापनाशिनी मां यमुना और बुद्धिदायिनी मां सरस्वती के पावन संगम पर माघ के महीने में 33 कोटि देवी-देवता आकर निवास करते हैं. जिसके कारण इस क्षेत्र में पूरे एक महीने तक नियम-संयम के साथ स्नान, दान, पूजा, हवन, जप-तप, व्रत, यज्ञ, हवन, धार्मिक चिंतन और श्रवण करने का धार्मिक महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है. कल्पवास के दौरान किए जाने वाले तमाम तरह के दान में शय्या दान का क्या महत्व है, आइए इसे कौन देता और लेता है, आइए इसे विस्तार से जानते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रयाग में कितने प्रकार का किया जाता है दान?

हिंदू मान्यता के अनुसार किसी भी तीर्थ स्थान दान का बहुत ज्यादा महत्व होता है, लेकिन जब यही दान तीर्थों के राजा कहलाने वाले प्रयागराज में माघ मास के दौरान कल्पवास करते हुए किया जाता है तो उसका धार्मिक महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. जाने-माने भागवत किंकर पं. हृदेश शास्त्री के अनुसार तीर्थ में किया गया कल्पवास ​में किया गया दान कई हजार गुना ज्यादा फल देने वाला माना गया है. प्रयागराज में कल्पवास के दौरान सामान्य रूप से 10 तरह के दान - गाय, घी, तिल, सोना, भूमि, वस्त्र, अन्न, गुड़, चांदी और नमक का दान किया जाता है. इनके अलावा प्रयागराज में वेणी दान, गुप्त दान के साथ शय्या दान (सेझिया दान) का भी बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कौन करता है शय्या दान?

हिंदू परंपरा में शय्या दान का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. यह दान किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद या फिर 12 वर्ष के कल्पवास पूर्ण होने के बाद किया जाता है. इन दोनों जगह पर किये जाने वाले शय्या दान के पीछे पुण्य की प्राप्ति और मोक्ष की कामना निहित है. मान्यता यह भी है कि इस शय्या दान को करने पर कल्पवास के दौरान जाने-अनजाने में जो भी भूल हुई होती है, उसका पश्चाताप भी हो जाता है. हिंदू धर्म में भी दान तमाम तरह के दुख और दोष को दूर करने का बड़ा माध्यम बताया गया है. 

Kalpwas: 3 बार गंगा स्नान और त्रिकाल संध्या समेत 10 बड़े नियम, जिसे फॉलो किये बगैर अधूरा होता है कल्पवास 

किसे दिया जाता है शय्या दान?

सनातन परंपरा में अलग-अलग प्रकार के दान के लिए समाज में अलग-अलग लोग अधिकारी बनाए गये हैं. जैसे मृत्यु के उपरांत के बाद दिये जाने वाले शय्या दान के लिए महापात्र अधिकारी होता है, इसी प्रकार किसी भी तीर्थ स्थान पर दिये जाने वाले दान का अधिकारी वहां का तीर्थ पुरोहित होता है. संगम नगरी प्रयागराज में किए जाने वाले शय्या दान के अधिकारी प्रयाग के प्रयागवाल होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com