विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

Sawan Vrat 2023 : सोमवार और मंगला गौरी के अलावा सावन के महीने में इन खास 10 दिनों में भी होगी भोले बाबा की पूजा

Sawan Month : शिव की अराधना के लिए जाना जाने वाला सावन माह 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस बार अधिक मास होने के कारण 7 सोमवार और 9 मंगलवार आएंगे, लेकिन सभी दिन व्रत के लिए नहीं होंगे मान्य.

Sawan  Vrat 2023 : सोमवार और मंगला गौरी के अलावा सावन के महीने में इन खास 10 दिनों में भी होगी भोले बाबा की पूजा
Sawan start date : आइए जानते हैं सावन में और किन तिथियों (Iimportant Dates Of Shravan) को शिव की पूजा से होगी सुख समृद्धि की प्राप्ति.

Shravan Vrat List 2023: भगवान शिव (Lord Shiv) की अराधना के लिए जाना जाने वाला सावन का महीना 4 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगा. 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास होने के कारण सावन दो महीने तक चलेगा. वैसे तो इस माह में प्रतिदिन भोले शंकर (Lord Shiva) की पूजा और जलाभिषेक (Worship) का विशेष महत्व हे लेकिन मान्यता है कि सोमवार व्रत और मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत (Shravan Vrats) रखकर भगवान शंकर और भगवती पार्वती की पूजा से भोले बाबा बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. आइए जानते हैं सावन में और किन तिथियों (Iimportant Dates Of Shravan) को शिव की पूजा से होगी सुख समृद्धि की प्राप्ति…

शिवजी से मांगनी है मुराद तो नंदी महराज बनेंगे जरिया, सावन में नंदी पर जल अर्पित कर बस करें यह उपाय
bfkq9hmg

सावन सोमवार का व्रत (Shraavan Vrat 2023)

इस वर्ष सावन में सोमवार का व्रत दो चरणों में होगा. प्रथम चरण में 4 से 17 जुलाई तक दो सोमवार व्रत होंगे पहला 10 जुलाई को और दूसरा 17 जुलाई को. दूसरे चरण में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक दो और सोमवार व्रत 21 अगस्त और 28 अगस्त को होगा. 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास होने के कारण इस बीच आने वाले सोमवार व्रत के लिए मान्य नहीं हैं.

मंगला गौरी का व्रत (Mangla Gauri Vrat)

इस वर्ष सावन माह 4 जुलाई से शुरु हो रहा है और पहले ही दिन मंगलवार को मंगला गौरी व्रत है. जिस तरह सावन में हर सोमवार को सोमवारी का व्रत रखा जाता है वैसे ही हर मंगलवार मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है. इस बार 3 जुलाई, 11 जुलाई, 22 जुलाई ओर 29 जुलाई को मंगला गौरी का व्रत के दिन हैं. 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास होने के कारण इस बीच आने वाले मंगलवार व्रत के लिए मान्य नहीं हैं.

pg2hh828

Photo Credit: insta/__shiv_parvati_

इन दिनों को होगी ये पूजा

  • सावन में सोमवार और मंगलवार के अलावा
  • 7 जुलाई को मौनी पंचमी
  • 14 जुलाई को शुक्र प्रदोष व्रत
  • 15 जुलाई को सावन शिवरात्रि
  • 17 जुलाई को सावन अमावस्या
  • 30 जुलाई को रवि प्रदोष व्रत
  • 13 अगस्त को रवि प्रदोष व्रत (अधिक मास)
  • 21 अगस्त को नाग पंचमी
  • 28 अगस्त को सोम प्रदोष व्रत
  • 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा

इन सभी खास दिनों में शिव जी की पूजा और जलाभिषेक करने से भोले बाबा परम प्रसन्न होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com