विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

शिवजी से मांगनी है मुराद तो नंदी महराज बनेंगे जरिया, सावन में नंदी पर जल अर्पित कर बस करें यह उपाय

सावन के इस महीने में शिव भक्त की हर इच्छा होगी पूरी, बस नंदी महाराज को जल चढ़ाकर करें यह उपाय.

शिवजी से मांगनी है मुराद तो नंदी महराज बनेंगे जरिया, सावन में नंदी पर जल अर्पित कर बस करें यह उपाय
नंदी महाराज को प्रसन्न करना है बेहद आसान, बस करें यह खास उपाय.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सावन में हर कोई शिव की पूजा करते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी हर मनोकामना पूरी हो.
तो नंदी पर जल चढ़ाते हुए कर लें यह खास उपाय.

Nandi Maharaj: सावन (Sawan 2023) का महीना शुरू हो रहा है और पूरे सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा होती है. इस महीने को हिंदू धर्म में भगवान शिव शंकर का महीना माना जाता है. माना जाता है कि इस महीने में शिव जी (Lord Shiva) की आराधना करने वाले भक्त को भोलेनाथ मनचाहा वर देते हैं. सावन में भोलेनाथ की पूजा के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदी महाराज की पूजा भी होती है. माना जाता है, इनकी पूजा करने और जल अर्पित करने से ही भोलेनाथ की पूजा का पूरा फल मिलता है. नंदी महाराज (Nandi maharaj) को भोलेनाथ का खास माना जाता है और माना जाता है कि भोलेनाथ नंदी जी की बात को नहीं टालते. इंसान के मन की मुराद भगवान शिव तक पहुंचाने के लिए नंदी जरिया बनते हैं, ऐसा माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के गमले में यह एक चीज डालने से कभी नहीं होगी पैसों कमी, बस इस उपाय में बरतें यह सावधानी

नंदी महाराज के कानों में बोले अपनी मुराद (wish in the ears of Nandi Maharaj)


सावन के महीने में भगवान शिव के अभिषेक का खास महत्व है. आप शिवालय में जाकर शिवजी को जल चढ़ाएं, अब बचे हुए जल को नंदी महाराज के उस पैर पर डालें जो भोलेनाथ की ओर बढ़ा होता है. अब अपने मन की मुराद नंदी महाराज के कान में बोल दें. जो भी कुछ आप भोलेनाथ से मांगना चाहते हैं उसे नंदी जी के कान में बोल दीजिए. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव शंकर तक नंदी महाराज ये प्रार्थनाएं पहुंचा देते हैं और शिवजी मुरादें पूरी करते हैं.

जानिए कब है सावन का पहला सोमवार (Sawan Somwar Upay)


इस बार 4 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है और पहला सोमवार 10 जुलाई को है. उस दिन आप इस उपाय को अपनाएं. इसके अलावा सावन के हर सोमवार को विधि-विधान से शिवजी की पूजा अर्चना करें. इस बार सावन 59 दिनों का होगा और इसमें आठ सोमवार पड़ रहे हैं.


 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lord Shiva, Nandi Maharaj, नंदी महाराज