Sawan Somvar 2021: श्रावण का महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ महीना माना जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ के महीने के बाद सावन का माह आता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 24 जुलाई, 2021 को समाप्त था. जिसके बाद श्रावण का महीना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है. बता दें, आज सावन का पहला सोमवार (26 जुलाई) वहीं सावन का आखिरी सोमवार 16 अगस्त को होगा.
सावन का पहला सोमवार हिंदुओं के लिए काफी महत्व रखता है. सावन के महीने में बहुत से शिव भक्त सोमवार का व्रत करते हैं, ऐसी मान्यता है कि सावन के पहले सोमवार में व्रत रखने से भगवान शिव की भक्ति जीवन में समृद्धि और खुशी सुनिश्चित करते हैं.
हिंदू मान्यता के अनुसार, यदि कोई अविवाहित महिला इस शुभ महीने के दौरान उपवास रखती है, तो उसे एक अच्छे जीवन साथी की प्राप्ति होती है.
Sawan Somvar Vrat Food List: जानें सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं और क्या न खाएं
Sawan Somvar 2021: आज के दिन ऐसे करें पूजा- अर्चना
- सबसे पहले जल्दी उठकर नहाएं और साफ- सुथरे कपड़े पहनें.
- फिर शिव मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करें
- शिवलिंग पर शहद, दही, दूध, घी और जल से अभिषेक करें. धतूरा, चंदन और भेलपत्र चढ़ाएं.
- शिव स्तोत्र, चालीसा और ओम मंत्र का जाप करें.
- आरती कर पूजा का समापन करें.
बता दें, व्रत के दौरान स्वीकृत वस्तुओं जैसे पानी और फल खा सकते हैं. भक्त इस महीने के दौरान बड़ी संख्या में देश भर के शिव मंदिरों में जाते हैं और उपवास के दौरान महा मृत्युंजय मंत्र के साथ-साथ ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं.
भगवान शिव को पंचामृत या दूध, घी, दही, गंगाजल और शहद के साथ-साथ बिल्व पत्र का मिश्रण चढ़ाया जाता है. उपासक रुद्राक्ष पहनते हैं और प्रत्येक सोमवार को श्रवण सोमवार व्रत कथा का पाठ करते हैं, इसके अलावा, भक्तों से अपेक्षा की जाती है कि वे शराब और मांसाहार के साथ-साथ अदरक और लहसुन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने से परहेज करें.
सावन 2021: व्रत की तारीख और समय का पूरा कैलेंडर यहां देखें
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के लिए सावन 2021 व्रत की तारीखें.
25 जुलाई 2021, रविवार: श्रावण प्रारंभ हो चुका है.
26 जुलाई 2021, सोमवार: पहला श्रावण सोमवार व्रत
2 अगस्त 2021, सोमवार: दूसरा श्रावण सोमवार व्रत
9 अगस्त 2021, सोमवार: तीसरा श्रावण सोमवार व्रत
16 अगस्त 2021, सोमवार: चौथा श्रावण सोमवार व्रत
22 अगस्त 2021, रविवार: श्रवण समाप्त
sawan 2021: श्रावण मास के लिए तैयार मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर, बिना मास्क के श्रद्धालुओं पर पाबंदी
सावन 2021 व्रत: गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गोवा और तमिलनाडु के लिए
9 अगस्त 2021, सोमवार: श्रावण ने शुरू किया पहला श्रावण सोमवार व्रत
16 अगस्त 2021, सोमवार: दूसरा श्रावण सोमवार व्रत
23 अगस्त 2021, सोमवार: तीसरा श्रावण सोमवार व्रत
30 अगस्त 2021, सोमवार: चौथा श्रावण सोमवार व्रत
6 सितंबर, 2021, सोमवार: पांचवां श्रावण सोमवार व्रत
7 सितंबर, 2021, मंगलवार: श्रवण समाप्त
सावन 2021 व्रत: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए
16 जुलाई 2021, शुक्रवार: श्रावण प्रारंभ
19 जुलाई 2021, सोमवार: पहला श्रावण सोमवार व्रत
26 जुलाई 2021, सोमवार: दूसरा श्रावण सोमवार व्रत
2 अगस्त 2021, सोमवार: तीसरा श्रावण सोमवार व्रत
9 अगस्त 2021, सोमवार: चौथा श्रावण सोमवार व्रत
16 अगस्त 2021, सोमवार: श्रावण समाप्त
बता दें, इस महीने के दौरान, भक्त उत्तराखंड में हरिद्वार के लिए एक कावर यात्रा (तीर्थयात्रा) भी करते हैं. हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के कारण उत्तराखंड सरकार ने यात्रा को बंद करने का फैसला किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं