विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2021

sawan 2021: श्रावण मास के लिए तैयार मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर, बिना मास्क के श्रद्धालुओं पर पाबंदी

इस साल के सावन मास की शुरुआत हो चुकी है. मंदिरों और शिवालयों में सावन के सोमवार को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. दर्शन के दौरान लोगों को कोरोना उचित व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा.

sawan 2021: श्रावण मास के लिए तैयार मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर, बिना मास्क के श्रद्धालुओं पर पाबंदी
sawan 2021: सावन को लेकर मंदिरों में तैयारियां तेज.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मथुरा का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर 25 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र महीने ''श्रावण'' के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

अधिकारियों ने कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी भक्त को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने कहा, "भक्त भगवान कृष्ण और राधा को सोने और चांदी से बने तीन विशाल झूलों में देखेंगे."

उन्होंने कहा कि दो झूले चांदी के बने हैं, जबकि तीसरा सोने से बना है. तिवारी ने कहा कि इस महीने के दौरान, मंदिर में फलों, पत्तियों, फूलों, कपड़ों आदि से बने झूलों को भी स्थापित किया जाता है और उन्हें विभिन्न अवसरों पर प्रदर्शित किया जाता है.

अधिकारी ने बताया कि इन गतिविधियों के दौरान कोविड मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com