विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2018

Sawan Shivratri: भोले भक्तों की शिवरात्रि को बना देंगे खास, भगवान शिव के 10 मैसेजेस

शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्री (Maha Shivratri) और सावन की शिवरात्री (Shivratri) दोनों ही बहुत खास होती है. इस बार सावन की शिवरात्री 9 अगस्त को है.

Sawan Shivratri: भोले भक्तों की शिवरात्रि को बना देंगे खास, भगवान शिव के 10 मैसेजेस
सावन शिवरात्री के 10 मैसेजेस
नई दिल्ली:

शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) और सावन की शिवरात्रि (Shivratri) दोनों ही बहुत खास होती है. इस बार सावन की शिवरात्री 9 अगस्त को है. इस दिन सभी भोले भक्त सुबह-सुबह मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. शिवलिंग पर फूल और बेलपत्थर के साथ-साथ कई चीज़ों को अर्पित करते हैं. इसके अलावा कई भक्त तो इस दिन व्रत भी रखते हैं. 

अगर आपका भी कोई शिव भक्त दोस्त हो तो उसे इस दिन की शुभकामनाएं जरूर दें और ये काम आप कर सकते हैं नीचे दिए 10 खास मैसेजेस के साथ. ये सभी मैसेजेस भगवान शिव से जुड़े हुए हैं जो भोले के भक्तों को जरूर पसंद आएंगे. 

Sawan Shivratri 2018: जानिए सावन शिवरात्रि की तिथ‍ि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, कथा और महत्‍व

साथ ही आपको बता दें कि प्रचलित मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान निकले विष को भगवान शिव ने पी लिया था. जिसके परिणामस्वरूप वह विष की नकारात्मक ऊर्जा से पीड़ित हो गए. त्रेता युग में रावण ने शिव का ध्यान किया और वह कांवड़ का इस्तेमाल कर गंगा के पवित्र जल को लेकर आए. इस गंगाजल को भगवान शिव पर अर्पित किया और इस तरह उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हुई. इसी के चलते सावन में शिवरात्री का बड़ा महत्व माना जाता है.  

VIDEO: दिल्ली के मोती नगर में कांवड़ियों का हंगामा, कार को बुरी तरह तोड़-फोड़ दिया​

आज है शिवरात्रि
करिए भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
Happy Sawan Shivratri

 

9l5kf4j

शिवरात्री

एक फूल
एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार
करे सबके जीवन का उद्धार 
ॐ नमः शिवायः
Happy Sawan Shivratri

 

fa3tcvcg

शिवरात्री

आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
Happy Sawan Shivratri

 

83qgoblg

शिवरात्री

भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे
Happy Sawan Shivratri

bigdlds

शिवरात्री

भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पाएं जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
Happy Sawan Shivratri

4vi0qr2

शिवरात्री

भोले की भक्ति में डूब जाएंगे
भोले के चरणों में शीश झुकाएंगे
आज है शिवरात्रि का त्योहार
आज शिव की महिमा का गुणगान गाएंगे
Happy Sawan Shivratri

 

udupjj3g

शिवरात्री

जगह-जगह में शिव है
हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव
और भविष्य भी शिव है
Happy Sawan Shivratri

 

7vqj1ei

शिवरात्री

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
Happy Sawan Shivratri

 

tf412a78

शिवरात्री

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं 
उन्हें देवों के देव 'महादेव. कहते हैं
Happy Sawan Shivratri

 

f39l1nvo

शिवरात्री

शिव की बनी रहे आप पर छाया
जो पलट दे आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सभी आपकी जिन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
Happy Sawan Shivratri

 

nn2e2d1g

शिवरात्री

VIDEO: मेरा परिवार शिव भक्त है: राहुल गांधी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com