विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2017

Sawan Shivratri 2017: निराले भोले शिव की तरह ही निराले हैं उनके भक्त...

आज के दिन श्रद्धालु विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करते हैं. शिवलिंग पर दूधाभिषेक, जलाभिषेक, शहदाभिषेक, बेल-पत्र, भांग, धतूरा, अकवन पुष्प और अन्य फूल सहित फल-मिष्टान्न चढ़ा कर मन्नतें मांगतें हैं.

Sawan Shivratri 2017: निराले भोले शिव की तरह ही निराले हैं उनके भक्त...
आज सावन की शिवरात्रि है. आज के दिन भोले शंकर के भक्त अपने भोले को मनाने के लिए उनकी उपासना करते हैं. आज मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. तो मंदिरों के बारह भोले को प्रसन्न करने के लिए उनके मनपसंद बेलपत्र, पत्‍थर बेल जैसी चीजों के साथ लोग बैठे नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. इस दिन को लेकर खूब मान्यताएं हैं. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, इस दिन जो भी लोग इस पर्व को पूरी श्रद्धा से मनाते हैं और निष्ठापूर्वक अपने व्रत को पूरा करते हैं, उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं. कहते हैं महाशिवरात्रि व्रत करने से चारित्रिक दोष और बुरी आदतें, जैसे क्रोध, मद, लोभ, अहंकार, मिथ्याभिमान और दूसरों के प्रति गलत सोच आदि दूर हो जाती हैं.

शिवरात्रि के दिन शि‍व को प्रसन्न करने के लिए सब अपनी अपनी तरह से कोश‍िशें करते हैं. इसी तरह इस साल फरवरी में महाशिवरात्रि मनाई गई थी. इस दौरान भोले को प्रसन्न करने में जुटे लोगों की तस्वीरों पर एक नजर.

श‍िव का रूप धरे बालक-
 
2017

भोले श‍िव का यह रूप भी है मोहक-
 
2017


मंडी में महाशिवरात्रि के मौके पर कुछ इस तरह भोले को प्रसन्न किया गया था-
 
2017


श‍िव निराले और श‍िव के भक्त भी निराले-
 
2017


आज के दिन श्रद्धालु विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करते हैं. शिवलिंग पर दूधाभिषेक, जलाभिषेक, शहदाभिषेक, बेल-पत्र, भांग, धतूरा, अकवन पुष्प और अन्य फूल सहित फल-मिष्टान्न चढ़ा कर मन्नतें मांगतें हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com