Sawan 2022 Vrat Festival List: बीते 14 जुलाई से सावन मास (Sawan Month) की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन 12 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन होगा. धार्मिक मान्यतानुसार, सावन में भगवान शिव की पूजा से विशेष लाभ प्राप्त होगा. धार्मिक दृष्टिकोण से सावन मास का खास महत्व है. दरअसल इस पवित्र महीने में सावन सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत पड़ते हैं. इसके अलावा सावन महीने के प्रमुख व्रत-त्योहारों में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), नाग पंचमी, हरियाली तीज, श्रावण पूर्णिमा, श्रावण अमावस्या, सावन पुत्रदा एकादशी, कामिका एकादशी शामिल हैं. सावन मास में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों के बारे में जानते हैं.
सावन 2022 व्रत-त्योहार लिस्ट | Sawan 2022 Vrat Tyohar List
14 जुलाई, गुरुवार- सावन मास का आरंभ
16 जुलाई, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी, सूर्य गोचर, कर्क संक्रांति
18 जुलाई, सोमवार- पहला सावन सोमवार व्रत
19 जुलाई, मंगलवार- सावन का पहला मंगला गौरी व्रत
20 जुलाई, बुधवार- मासिक कालाष्टमी व्रत
24 जुलाई, रविवार- कामिका एकादशी
25 जुलाई, सोमवार- दूसरा सावन सोमवार व्रत, सोम प्रदोष व्रत
26 जुलाई, मंगलवार- दूसरा मंगला गौरी व्रत, सावन शिवरात्रि
28 जुलाई, गुरुवार- स्नान-दान की आमवस्या, सावन अमावस्या
29 जुलाई, शुक्रवार- सावन शुक्ल पक्ष प्रारंभ
31 जुलाई, रविवार- हरियाली तीज
01 अगस्त, सोमवार- सावन विनायक चतुर्थी व्रत, सावन का तीसरा सोमवार व्रत
02 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी
03 अगस्त, बुधवार- स्कंद षष्ठी व्रत
08 अगस्त, सोमवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी, सावन का चैथा सोमवार व्रत
09 अगस्त, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत
11 अगस्त, गुरुवार- रक्षा बंधन या राखी त्योहार
12 अगस्त, शुक्रवार- सावन पूर्णिमा व्रत, वरलक्ष्मी व्रत
सावन में इन व्रत-त्योहारों का रहता है बेसब्री से इंतजार
ऊपर दिए गए व्रत लिस्ट में सावन सोमवार और मंगला गौरी व्रत का भक्तों को विशेष रूप के इंतजार रहता है. इसके साथ ही हरियाली तीज, रक्षा बंधन पर्व का भी विशेष महत्व है. मंगला गौरी व्रत और हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती हैं. जबकि कुंवारी कन्याएं सुयोग्य जीवनसाथी की कामना से इस व्रत को रखती हैं. इसके अलावा रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना गया है. सावन सोमवार का व्रत लोग भगवान शिव की कृपा पाने के लिए करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं