Ayodhya Ram Temple : राम लला को लगाया जाएगा छप्पन भोग, जानिए क्या होगा इस थाली में विशेष

रामलला को 56 भोग चांदी की कटोरी में लगाया जाएगा. आपको बता दें कि भोग की थाली की खासियत है कि इसमें जो भी मिठाई रखी जाएगी वो जल्दी खराब नहीं होगी. 

Ayodhya Ram Temple : राम लला को लगाया जाएगा छप्पन भोग, जानिए क्या होगा इस  थाली में विशेष

Bhoh thali of Ramlala : थाली में हर तरह की मिठाई होगी जिसमें रसगुल्ला, गुलाब जामुन, इमरती, लड्डू शामिल हैं. 

Ramlala bhog thali : अयोध्या धाम (Ayodhya dham) में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) में शामिल होने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के पहुंचने के बाद ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा-अनुष्ठान शुरू कर दिया गया है. आपको बता दें कि राम लला को 56 व्यंजनों से सजी थाली का भोग लगाया जाएगा. इस थाली में क्या कुछ खास होगा आइए जानते हैं. 

Ayodhya Ram Mandir Updates : 500 साल का इंतजार हो रहा है खत्म, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोध्या में कैसा है माहौल

चांदी की कटोरी में पकवान

रामलला को 56 भोग चांदी की कटोरी में लगाया जाएगा. आपको बता दें कि भोग की थाली की खासियत है कि इसमें जो भी मिठाई रखी जाएगी वो जल्दी खराब नहीं होगी. 

कई तरह की मिठाई

रामलला को भोग लगने वाली थाली में हर तरह की मिठाई होगी जिसमें रसगुल्ला, गुलाब जामुन, इमरती, लड्डू शामिल हैं. 

अदरक का हलवा

आपको बता दें कि रामलला (Ramlala) को भोग लगने वाली मिठाई को तुलसी (tulsi patti sweets) के पत्तों से तैयार किया गया है. वहीं, इस थाली में अदरक का हलवा और अंजीर भी होगा भोग के लिए. राम मंदिरा प्राण प्रतिष्ठा पूजन के बाद लोगों को लड्डू प्रसाद (laddo prasad) के रूप में बांटा जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)