अंकित श्वेताभ: अयोध्या में लगभग 50 साल बाद भगवान राम (Lord Ram in Ayodhya) को उनकी जन्मभूमि पर स्थापित किया जाएगा. 22 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला (Ramlala Pran Pratishtha) को मंदिर के मुख्या गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. ऐसे में पुरे प्रदेश संग देश-विदेश से लाखों लोगों के आने की आशंका जताई गई है. सरकार इसी अनुसार शहर में पुख्ता इंतजाम करने में लगी है. हर कोई श्री राम का पहला दर्शन पाने के लिए उत्सुक है. लेकिन भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया हैं कि भक्तों के लिए मंदिर 22 जनवरी को बंद रखा जाएगा और सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही जाने की अनुमति होगी. ऐसे में अगर आप भी अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. प्राण-प्रतिष्ठा लगभग एक हफ्ते तक चलेगा जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी लिस्ट.
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम लिस्ट | Ram Mandir Pran Pratishtha Program List
15 जनवरी 224-रामलला के विग्रह (रामलला के बालरूप की मूर्ति) को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा
16 जनवरी 2024-अधिवास अनुष्ठान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत
17 जनवरी 2024-रामलला के विग्रह को नगर भ्रमण कराया जाएगा
18 जनवरी 2024-प्राण-प्रतिष्ठा विधि प्रारंभ
19 जनवरी 2024-यज्ञाग्नि की स्थापना
20 जनवरी 2024-81 कलश सरयू जल से गर्भगृह धोया जाएगा, वास्तु शांति कार्यक्रम और प्रतिमा का अन्नाधिवास
21 जनवरी 2024-रामलला का सभी तीर्थ के 125 कलश जल से स्नान
22 जनवरी 2024-मध्याहन मृगशिरा नक्षत्र में प्रात-प्रतिष्ठा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं