विज्ञापन

भाइयों को राशि के अनुसार बांधें राखी, जानें किस राशि के लिए कौन सा रंग माना गया है शुभ और क्यों है फलदायी

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सौभाग्य योग, शोभन योग, रवि योग और सिद्ध योग बन रहे हैं. दरअसल राखी के दिन सोमवार पड़ रहा है इसलिए यह संयोग अत्यंत शुभ माने जा रहे हैं. लेकिन भद्रा पर भी ध्यान देना पड़ेगा.

भाइयों को राशि के अनुसार बांधें राखी, जानें किस राशि के लिए कौन सा रंग माना गया है शुभ और क्यों है फलदायी
राखी के दिन सोमवार पड़ रहा है इसलिए यह संयोग अत्यंत शुभ माने जा रहे हैं.

Raksha bandhan ka shubh muhurat: हिंदू पंचांग में दिया गया है कि सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तारीख को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा. राखी पर इस बार कई शुभ संयोग एक साथ बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सौभाग्य योग, शोभन योग, रवि योग और सिद्ध योग बन रहे हैं. दरअसल राखी के दिन सोमवार पड़ रहा है इसलिए यह संयोग अत्यंत शुभ माने जा रहे हैं. लेकिन भद्रा पर भी ध्यान देना पड़ेगा.

90 साल के बाद रक्षा बंधन पर बनने वाला है दुर्लभ संयोग, जानिए इस खास योग का समय और क्या होगा लाभ


दोपहर तक रहेगा भद्रा


 भद्रा सोमवार को दोपहर 1:24 पर समाप्त होगी. इसके बाद रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि भद्रा का साया पाताल लोक में होने की वजह से बहुत अशुभ नहीं माना जाएगा. भद्रा जब पाताल लोक या स्वर्ग लोक में वास करती है तो इसका असर बहुत ज्यादा धरती वासियों पर नहीं पड़ता है. लेकिन भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. पौराणिक मान्यताएं हैं कि शूर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में राखी बांधी थी और रावण के पूरे साम्राज्य का विनाश हो गया.

किन राशि वालों के लिए कौन से रंग की राखी शुभ


मेष राशि वाले लाल रंग की राखी बांधे. इससे जीवन में ऊर्जा और खुशी बनी रहती है.

वृषभ राशि वाले सफेद, आसमानी रंग की राखी बांध सकते हैं. यह शुभ रहेगा.

मिथुन राशि वाले नीले या हरे रंग की राखी बांध सकते हैं. इस रंग की राखी उनके लिए गुड लक लेकर आएगी.

कर्क राशि वाले पीले या सफेद रंग की राखी बांधे, इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

जिनकी राशि सिंह है उन्हें लाल या ऑरेंज कलर की राखी बांधनी चाहिए. जीवन में खुशहाली आएगी.

कन्या राशि वाले सफेद, आसमानी रंग की राखी बांधे. इससे भाइयों के सौभाग्य में वृद्धि होगी.

तुला राशि वालों को सफेद या नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे.

वृश्चिक वाले लाल रंग की राखी बांधे, यह भाइयों के जीवन में सुख सौभाग्य लेकर आएगा.

धनु राशि वाले नारंगी रंग की राखी बांधे, इससे समाज में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

मकर राशि वाले को हरे रंग की राखी बांधे. इससे भाई के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.

कुंभ राशि वाले लोग नीले रंग की राखी बंधवाएं, इससे सफलता के द्वार खुलेंगे.

मीन राशि वाले पीले रंग की राखी बांधे, यह आपके लिए शुभ होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
शुक्र इस दिन करेंगे सूर्य के नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की किस्मत के खुलेंगे दरवाजे
भाइयों को राशि के अनुसार बांधें राखी, जानें किस राशि के लिए कौन सा रंग माना गया है शुभ और क्यों है फलदायी
इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर है भद्रा का साया, क्यों नहीं बांधी जाती इस काल में राखी, जानें शुभ मुहूर्त और संयोग के बारे में
Next Article
इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर है भद्रा का साया, क्यों नहीं बांधी जाती इस काल में राखी, जानें शुभ मुहूर्त और संयोग के बारे में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com