
फाइल फोटो
लखनऊ:
गोरखपुर में लगने वाले मकर संक्रांति मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से बढ़नी तथा 13 से 16 जनवरी तक बढ़नी से गोरखपुर तक एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ी चलाए जाने का निर्णय लिया है।
इसके अतिरिक्त 12 से 15 जनवरी तक नौतनवा से गोरखपुर एवं 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से नौतनवा तक एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। इन दोनों जोड़ी गाड़ियों का गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर एवं गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर के बीच सभी स्टेशनों पर एक मिनट ठहराव का निर्णय लिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 55095 गोरखपुर-बढ़नी मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन (देर रात) बढ़नी 00.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 55096 बढ़नी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी बढ़नी से 2.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 6.40 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह 55097 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी नौतनवा से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 1.30 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में 55098 गोरखपुर-नौतनवा मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 2.15 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 5.30 बजे पहुंचेगी।
यादव ने बताया, ‘इसके अतिरिक्त 12 से 15 जनवरी तक गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर के बीच चलने वाली 55039/55040, 55141/55142, 55043/55044, 55069/55070 तथा 55051/55052 सवारी गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 15019/15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव नकहा जंगल, मानीराम एवं कैंपियरगंज स्टेशनों पर 13 से 15 जनवरी तक प्रदान किया जाएगा।‘
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इसके अतिरिक्त 12 से 15 जनवरी तक नौतनवा से गोरखपुर एवं 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से नौतनवा तक एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। इन दोनों जोड़ी गाड़ियों का गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर एवं गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर के बीच सभी स्टेशनों पर एक मिनट ठहराव का निर्णय लिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 55095 गोरखपुर-बढ़नी मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन (देर रात) बढ़नी 00.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 55096 बढ़नी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी बढ़नी से 2.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 6.40 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह 55097 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी नौतनवा से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 1.30 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में 55098 गोरखपुर-नौतनवा मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 2.15 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 5.30 बजे पहुंचेगी।
यादव ने बताया, ‘इसके अतिरिक्त 12 से 15 जनवरी तक गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर के बीच चलने वाली 55039/55040, 55141/55142, 55043/55044, 55069/55070 तथा 55051/55052 सवारी गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 15019/15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव नकहा जंगल, मानीराम एवं कैंपियरगंज स्टेशनों पर 13 से 15 जनवरी तक प्रदान किया जाएगा।‘
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मकर संक्रांति मेला गोरखपुर, मकर संक्रांति मेला के लिए स्पेशल ट्रेन, Makar Sankranti Mela Gorakhpaur, Special Train For Makar Sankranti Fair