विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2018

हाथों में छड़ी और चेहरे पर मुस्कान के साथ कैलाश यात्रा पर दिखे राहुल गांधी, देखिए सभी तस्वीरें और VIDEO

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कैलाश मानसरोवर की यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra 2018) पर हैं.

हाथों में छड़ी और चेहरे पर मुस्कान के साथ कैलाश यात्रा पर दिखे राहुल गांधी, देखिए सभी तस्वीरें और VIDEO
राहुल गांधी की कैलाश यात्रा की सभी तस्वीरें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की फोटोज़ वायरल
खुद भी वीडियो शेयर कर कहा शिव ही ब्रह्मांड हैं
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कैलाश मानसरोवर की यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra 2018) पर हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो को खूब शेयर हो रही हैं. इस कैलाश यात्रा में उनके साथ मौजूद कई और तीर्थयात्री भी उनके साथ फोटोज़ खींचवा रहे हैं. इस कैलाश यात्रा के दौरान राहुल गांधी सफेद कुर्ते पजामे में नहीं बल्कि डेनिम और जैकेट में नज़र आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने सिर पर कैप भी पहनी है. ऐसा बहुत कम बार होता है जब राहुल गांधी भारतीय नेताओं की वेशभूषा से हटके नज़र आए हों. राहुल गांधी की ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप भी कहेंगे...वो STAR से कम नहीं

वहीं, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की शेयर की हुई एक तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि यह फोटोशॉप है. ये तस्वीर असली नहीं है. इस कमेंट के बाद केंद्रीय मंत्री खुल ट्रोलर्स की चपेट में आ गए हैं.

राहुल गांधी की फोटो शेयर कर गिरिराज सिंह ने बताया फोटोशॉप, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

बता दें कैलाश मानसरोवर यात्रा यात्रा की शुरुआत 8 जून से हुई, जो 8 सितंबर तक चलेगी. यह यात्रा इस साल दो पारंपरिक मार्गों सिक्किम के नाथू ला दर्रा और उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा से होकर गुजरी है. सिक्किम में नाथू ला दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था 33 तीर्थयात्रियों के साथ निकला था. गौरतलब है कि पिछले साल डोकलाम मुद्दे पर टकराव के चलते चीन ने सिक्किम मार्ग से होने वाली यात्रा रोक दी थी. 

यहां देखिए राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की सभी तस्वीरें और वीडियो...

कैलाश यात्रियों के साथ राहुल गांधी का पहला VIDEO आया सामने, कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा- शिव ही ब्रह्मांड हैं
 
h1imrdro

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें

3ggef9no

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें

r3gehjpg

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें

toltrp78

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें

carots6g

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें

avirf8k8

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें

ricm1h78

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें

8eudqkog

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीरें

राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कैलाश यात्रा की यह वीडियो शेयर की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: