
Rahu transit 2022 : राहु ग्रह क्रोधी स्वभाव के होते हैं. इसलिए जिसकी राशि में इनका गोचर होता है वो लोग चिंतित हो जाते हैं कि कहीं वो नाराज ना हो जाएं. क्योंकि उनके गुस्सा होने पर व्यक्ति के जीवन पर विपरीत असर पड़ता है. इस समय राहु ग्रह मेष राशि में विद्यमान हैं. जिसमें वो अगले तीन महीने तक गोचर करेंगे. जिसका असर मीन (Pisces), कर्क (cancer) और मिथुन राशि (Gemini) पर सकारात्मक पड़ने वाला है. तो चलिए जानते हैं राहु ग्रह के विचरण से क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं इन जातकों को.
राहु के प्रभाव से 3 राशियों को मिलेगा लाभ | Rahu impact of 3 zodiac sign
मीन राशि | Pisces
इस राशि के लोगों के लिए अगले तीन महीने खुशियों से भरे होंगे. लंबे समय से रुका हुआ धन मिलने का योग बन रहा है. विद्यार्थी वर्ग के लोगों का मन पढ़ाई लिखाई में ज्यादा लगेगा. घर में होने वाले क्लेश कम होंगे और परिवार से नजदीकियां बढ़ेंगी.
कर्क राशि |Cancer
इस राशि के जातकों के लिए अगले तीन महीने काम काज के लिहाज से उत्तम होने वाले हैं. व्यापार से जुड़े हुए लोगों को लाभ होने के योग हैं. वहीं नए काम की शुरूआत के लिए भी समय अच्छा है. परिवार की आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है.
मिथुन राशि | Gemini
इस राशि के लोग कानूनी मामलों से राहत पाएंगे और आर्थिक लाभ होने के भी योग बन रहे हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने का लाभ होगा. अगले तीन महीने में संपत्ति आदि भी खरीद सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
आलिया भट्ट मुंबई में हुईं स्पॉट, मुस्कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं