
देशभर में आज राधाष्टमी मनाई जा रही है. हर साल भाद्रपद महीने की अष्टमी को राधाष्टमी मनाई जाती है. दरअसल, माना जाता है कि राधा रानी का जन्म इसी दिन हुआ था और इस वजह से हर साल राधा अष्टमी मनाई जाती है. कोरोनावायरस महामारी के चलते इस साल राधाष्टमी का त्योहार भी जन्माष्टमी की तरह ही मनाया जा रहा है. ऐसे में मंदिरों में मुख्य रूप से केवल पुजारियों द्वारा ही पूजा अर्चना की गई.
कोविड-19 की वजह से अभी तक भी कई मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद हैं. इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई हिंदी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो पंजाब के अमृतसरके शिवाला बाग भाइयां मंदिर का है, जहां राधाष्टमी के मौके पर राधा कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराया गया.
#WATCH पंजाब: अमृतसर के शिवाला बाग भाइयां मंदिर में राधा अष्टमी मनाई गई। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, "इस मौके पर राधा कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराया गया।" pic.twitter.com/WzyqM7YmGx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2020
दरअसल, माना जाता है कि यदि राधा की पूजा न की जाए तो व्यक्ति का श्रीकृष्ण की पूजा का भी महत्व नहीं रह जाता है. इस वजह से राधाष्टमी भी कृष्ण जन्माष्टमी जितनी ही महत्वपूर्ण मानी जाती है और कृष्ण भक्त राधा अष्टमी भी धूमधाम से मनाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं